Home देश स्वतंत्रता दिवस पर सीएम ने की अबुआ आवास योजना की शुरुआत, बोले-...

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम ने की अबुआ आवास योजना की शुरुआत, बोले- नए झारखंड का करेंगे निर्माण

cm-hemant-soren-in-independence-day

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने मोरहाबादी मैदान में मंगलवार को झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर उन्होंने देश और राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि हमने राज्य के लोगों से वादा किया था कि सभी को तीन कमरे का आवास उपलब्ध करवाएंगे। अपने वादे को पूरा करते हुए स्वतंत्रता दिवस के दिन हम इस मंच से एक नई योजना अबुआ आवास योजना की घोषणा करते हैं। आगामी दो वर्ष में लगभग 15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर राज्य सरकार अपनी निधि से अपने जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध करवाएगी।

उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि राज्य की जनता के सहयोग से एक सशक्त झारखंड का निर्माण करेंगे। जनभावना और जन-भागीदारी के साथ हमारी सरकार एक ऐसी व्यवस्था को आकार देने के लिए प्रयासरत् है जहां गरीब, वंचित, मजदूर, किसान, आदिवासी, पिछड़े, दलित सबको उनका अधिकार मिल सके। कमजोर से कमजोर व्यक्ति की आवाज भी सत्ता के उच्चतम स्तर तक पहुंचे तथा शासन-प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ जनता की परेशानियों का समाधान करे। मेरे विचार में यही राष्ट्र की सच्ची सेवा है, यही सच्चा लोकतन्त्र है।

यह भी पढ़ेंः-Jharkhand: नक्सलियों से मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के सब-इंस्पेक्टर शहीद

उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा और सिद्धो कान्हू को याद करते हुए झारखंड के लोगों को बधाई दी। राजकीय समारोह में उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। मोरहाबादी में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का गवाह बनने हजारों लोग पहुंचे थे। CM Hemant Soren ने कहा कि आज हम भारत की आजादी के 76वें वर्षगांठ के तौर पर मना रहे हैं लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि लाखों वीर सेनानियों की शहादत के बाद हमें ये दिन देखने को मिला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version