Home उत्तराखंड सीएम धामी ने किया आह्वान, बोले-आपदा प्रभावित परिवारों की मदद को आगे...

सीएम धामी ने किया आह्वान, बोले-आपदा प्रभावित परिवारों की मदद को आगे आएं कार्यकर्ता

cm-dhami

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ये मानवता का समय है। सरकार ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने के लिए काम कर रही है।
बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने ध्वजारोहण किया और राज्य के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को देश के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा और विकास के लिए पंच प्राण के सिद्धांतों की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों के अनुरूप उत्तराखंड को 21वीं सदी का तीसरा दशक बनाने के संकल्प को पूरा करने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने आपदा पीड़ितों की पीड़ा पर संवेदना व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से आगे आकर उनकी मदद के लिए सेवा और सुशासन की सोच के साथ काम करने को कहा। मुख्यमंत्री ने मानसून आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि अत्यधिक बारिश के कारण जनहानि, पशु हानि, भूमि की हानि के अलावा बड़ी संख्या में सड़कें, पुल और इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। हमारी पूरी सहानुभूति उनके साथ है और सरकार आपदा प्रबंधन में मजबूती से लगी हुई है।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: नक्सलियों से मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के सब-इंस्पेक्टर शहीद

उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में हम सभी को पार्टी के मूल सिद्धांत सेवा और सुशासन का पालन करना होगा। इस अवसर पर पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, प्रदेश महासचिव संगठन अजय कुमार, प्रदेश महासचिव आदित्य कोठारी, विधायक खजान दास, विनोद चमोली, उमेश काऊ, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, प्रदेश कार्यालय प्रभारी इसमें कौस्तुभानन्द जोशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version