प्रदेश बिहार Featured

Bihar News: विद्यालयों में छुट्टी रद्द करने पर CM नीतीश बोले-जिसे समस्या है वह हमसे मिले..

CM-Nitish-Kumar पटनाः बिहार के सरकारी स्कूलों में रक्षाबंधन समेत कई छुट्टियां रद्द किए जाने पर काफी विवाद हो रहा है। राज्य के कई शिक्षक संघों द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है। कई स्कूलों में शिक्षक काली पट्टी बांधकर स्कूल जा रहे हैं। अब जब इन बातों पर सीएम से सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि कुछ भी गलत नहीं हो रहा है। सब कुछ ठीक चल रहा है, अगर कोई दिक्कत हो तो सीधे हमसे आकर मिलें। शनिवार को दारोगा प्रसाद राय के जन्मदिन के राजकीय समारोह में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अपर सचिव के फैसले का समर्थन किया और कहा कि कहां कोई विवाद है। इसमें कोई बुराई कहां है? हम लोग यही चाहते है कि सभी बच्चे पढ़े। तो इसमें ग़लत कहां है? अगर किसी को कोई शिकायत है तो हमसे आकर मिलें, हम सबकी सुनते हैं और सुनते रहेंगे। ‘एक देश एक चुनाव’ की बात पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि इस पर सदन में चर्चा होगी, जब प्रस्ताव लाएंगे। उस वक्त सब कुछ होगा। हमें पहले से ही कोई संदेह नहीं है कि चुनाव समय से पहले होंगे। हम कहते हैं कि अगर विपक्ष एकजुट है तो उन्हें खतरा है। इसलिए वे जल्द चुनाव कराना चाहते हैं और भी कई तरह की चीजें हैं। सीएम ने निषाना साधते हुए कहा कि हमने आपको साफ-साफ बता दिया है कि जो करना है वो नहीं कर रहे हैं, वो कर रहे हैं जो नहीं करना चाहिए। अब क्या प्रस्ताव आएगा ये तो वहीं पता चलेगा ना? केंद्र सरकार पूरी तरह से घबरा गई है। ये भी पढ़ें..महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले पर बोले CM गहलोत, फास्ट... विपक्षी दलों में सीट बंटवारे को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं है। जल्द ही ये सारा काम अंदरखाने शुरू हो जाएगा। इन सब बातों की चिंता मत करो। ये सब करने के बाद आपको बताया जाएगा। हमने तय किया है कि इसी महीने सब कुछ तय कर लिया जाएगा। इसके बाद 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर हम देशभर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेंगे ताकि हम सब मिलकर एक साथ आगे बढ़ सकें। पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश ने मुंबई बैठक के बारे में कहा कि काम करने के लिए एक कमेटी बनायी गयी है। ये सब कल ही हुआ। बहुत जल्द लोग आपस में तय कर लेंगे कि चुनाव लड़ना है या नहीं। आप सब जान ही रहे हैं कि केंद्र सरकार क्या कर रही है और क्या होने वाला है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)