राजनीति मध्य प्रदेश

शहडोल में हुंकार भरेंगे राहुल गांधी, बड़ी सभा की तैयारी में जुटी कांग्रेस

Rahul Gandhi will roar in Shahdol

अनूपपुरः लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अपने अंतिम चरण में है और मध्य प्रदेश की जिन लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है, वहां वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। शहडोल लोकसभा सीट पर भी पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, उससे पहले यह लोकसभा सीट देश के राष्ट्रीय नेताओं की नजर में है, यही कारण है कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी यहां जमकर गरजे। इस आदिवासी सीट पर अब राहुल गांधी दहाड़ने को तैयार हैं।

अब नड्‌डा के बाद दहाड़ेंगे राहुल!

शहडोल लोकसभा सीट आदिवासी बाहुल्य सीट है, यहां देश के बड़े राष्ट्रीय नेताओं की भी नजर है। अभी कुछ समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा ने शहडोल में एक जनसभा को संबोधित किया था और विपक्ष को आड़े हाथों लिया था। नड्डा के जाते ही कांग्रेस ने भी इसके जवाब में बड़ी बैठक की तैयारी कर ली है और कांग्रेस अपने सबसे बड़े नेता राहुल गांधी की सभा शहडोल जिला मुख्यालय में कराने की तैयारी में है।

 8 अप्रैल को राहुल की सभा

 लोकसभा चुनाव के लिए अनूपपुर जिले के प्रभारी अजय अवस्थी ने बताया कि राहुल गांधी सोमवार 8 अप्रैल को शहडोल जिला मुख्यालय पर एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे। शहडोल लोकसभा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर यहां से मौजूदा सांसद हिमाद्री सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने हाल ही में पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से हैट्रिक जीतकर विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को को अपना उम्मीदवार बनाया है।

 यह भी पढे़ंः-गौरव भाटिया बोले, जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर झूठ फैला रहे हैं संजय सिंह

 बताया जाता है कि कांग्रेस प्रत्याशी की अपने क्षेत्र में अच्छी पैठ है। फुंदेलाल सिंह मार्को को मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है। फुंदेलाल पिछले तीन बार से पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से जीतते आ रहे हैं, पुष्पराजगढ़ सीट मौजूदा सांसद का गृहनगर है। मोदी लहर के बाद भी जहां भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है और वरिष्ठ नेताओं की जनसभाएं कर रही है, वहीं दूसरी ओर इसके जवाब में कांग्रेस भी अपनी जनसभा करने जा रही है। इस आदिवासी इलाके के सबसे बड़े नेता।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)