OP Rajbhar Joined NDA: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल हो गए है। लंबे समय से सियासी गलियारों में चर्चा थी कि ओपी राजभर फिर से भाजपा के साथ जाएंगे। वहीं रविवार को भाजपा के साथ गठबंधन होने की अटकलों को विराम देते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर एनडीए में शामिल हो गए। इस मौके पर राजभर के बड़े बेटे डॉ. अरविंद राजभर के अलावा केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहे। इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि ओमप्रकाश राजभर से दिल्ली में मुलाकात हुई और उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ। राजभर के आने से यूपी में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।
ये भी पढ़ें..Delhi flood: पीएम मोदी ने की LG से मुलाकात, बाढ़ के हालात पर दिए निर्देश
श्री @oprajbhar जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।
राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा… pic.twitter.com/uLnbgJedbF
— Amit Shah (@AmitShah) July 16, 2023
OP Rajbhar Joined NDA- राजभर ने किया ट्वीट
वहीं अमित शाह के बाद ओपी राजभर ने भी ट्वीट कर लिखा कि भाजपा और सुभासपा एक साथ आ गए है, सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, दलितों, शोषितों, पिछड़ों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भाजपा और सुभासपा मिलकर लड़ेगी। आगे लिखा कि गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में भेंट हुई और पीएम के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया। मैं अमित शाह, प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूँ।
राजभर की कई शर्तों पर अमित शाह ने भरी हामी
सूत्रों की मानें तो ओपी राजभर ने अमित शाह के सामने यह भी शर्त रखी है कि यदि बिहार में सीट देने की स्थिति नहीं बनती है तो फिर यूपी में चंदौली या आजमगढ़ की लालगंज सीट में से कोई एक सीट सुभासपा को दिया जाए। यानि उन्होंने बिहार में सीट न मिलने की स्थिति में यूपी में कुल तीन सीटें मांगी हैं । हालांकि इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं, माना जा रहा है कि राजभर के कई प्रस्तावों पर अमित शाह ने हामी भरी है। इससे राजभर संतुष्ट भी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)