Home उत्तर प्रदेश ओमप्रकाश राजभर बोले-शिवपाल भाजपा में नहीं जायेंगे, संगठन का करेंगे विस्तार

ओमप्रकाश राजभर बोले-शिवपाल भाजपा में नहीं जायेंगे, संगठन का करेंगे विस्तार

omprakash

लखनऊः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव कब क्या करेंगे, ये किसी को नहीं मालूम होता है। शिवपाल यादव भाजपा में नहीं जायेंगे और संगठन का विस्तार करेंगे। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव से मेरी बात हुई हैं, वह अपने पार्टी को मजबूत करेंगे और एक मजबूत संगठन बनाने का काम करेंगे।

दो दिन बाद शिवपाल हमारे साथ बड़े कार्यक्रम में दिखायी देंगे। शिवपाल यादव अपने चिरपरिचीत अंदाज में दिखेंगे। राजभर ने पार्टी विस्तार पर कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी को बढ़ाने के लिए चार भागों में बांट दिया गया है। प्रेमचंद कश्यप को उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किस न्यायालय या किस सक्षम अधिकारी के आदेश से बुलडोजर चल रहा है। महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए सरकार बुलडोजर को आगे कर रही है।

ये भी पढ़ें..बदमाशों का आतंक, घर पर किया पथराव, सो रहे बच्चे की…

आशीष मिश्रा की जमानत रद्द होने पर श्री राजभर ने कहा कि आशीष मिश्रा मामले में हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं, टेनी को नैतिकता के तहत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पांच लाख वोट और मिला होता तो हम सरकार में होते। हम दोबारा हिम्मत से आगे बढ़ कर आयेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version