कश्यप निषाद सम्मेलन में ओमप्रकाश राजभर बोले-भाजपा सरकार ने जनता से किये झूठे वायदे

34

फर्रुखाबादः भाजपा सरकार ने जनता से झूठे वायदे किए। भाजपा का एक ही एजेंडा है कि जनता को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बांटा जाए। विधानसभा चुनाव में भाजपा को जमीन में दफनाने के बाद ही दम लूंगा। यह बात सुहेलदेव भारतीय समाजपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को कही। वह अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में कश्यप निषाद सम्मेलन में बोल रहे थे।

भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जातीय जनगणना करनें से बच रही है। जब जानवरों की गणना हो सकती है तो फिर आदमी की क्यों नहीं हो सकती। हमारी सरकार आई तो प्रदेश की जनता के लिए पांच साल तक बिजली, पानी, शिक्षा और इलाज की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें-रेड कलर के गाउन में नोरा फतेही ने बिखेरा हुस्न का जलवा

उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में यदि सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला व्यक्ति है तो वह मोदी है। उन्होंने नारा दिया था कि देश नहीं बिकने दूंगा। लेकिन रेलवे, एलआईसी, बीएसएनएल और बैंकें बेंच दी। भाजपा जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती लेकिन जिस दिन अखिलेश यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे उस दिन 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा करायी जायेगी। जब तक जातिवार जनगणना नहीं करायी जायेगी तब तक विकास नहीं होगा। हम चाहते है कि देश एक है तो शिक्षा एक सी क्यों नहीं है। अमीर का बेटा कंप्यूटर और गरीब का बेटा क से कबूतर नहीं पढ़ेगा। सपा सरकार आनें पर एक समान शिक्षा को मंजूरी दी जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)