बलियाः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बुधवार को फेफना विधानसभा क्षेत्र के धर्मापुर में अपनी पार्टी और सपा के संयुक्त कार्यकर्ता महापंचायत में भाजपा पर खूब बरसे। उन्होंने ऐलान किया कि दो महीने बाद अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनवाकर दम लूंगा। सरकार बनते ही एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू होगी।
श्री राजभर ने कहा कि गठबंधन करने के बाद मैंने अखिलेश यादव से कहा था कि जब देश एक है और संविधान एक है तो शिक्षा भी एक समान होनी चाहिए, जिस पर उन्होंने हामी भर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर प्रदेश में एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू करेंगे। जो पढ़ाई सरकारी स्कूल में वही कान्वेंट स्कूल में भी लागू होगी। बच्चों को स्कूल जाने के लिए साइकिल की भी व्यवस्था होगी। स्नातकोत्तर तक हर जाति के गरीब बेटे-बेटियों को मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था होगी।
यह भी पढ़ें-शिक्षकों ने राहुल और सोनिया गांधी के आवास पर किया प्रदर्शन
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक को गोरखपुर और दूसरे को गुजरात भेज दूंगा। बोले, पहले मैं सिर्फ पूर्वांचल में ही घूमता था। अब पूरे प्रदेश में जाता हूं। हर जगह हमें चाहने वाले लोग हैं। यह देख भाजपा में हाहाकार मचा हुआ है। अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए दिन रात मेहनत करूंगा। अखिलेश यादव की सरकार बनने के छह महीने में जातिवार जनगणना होगी। गणना कराकर उन्हें उनका हक दिला कर रहूंगा। 69 हजार भर्ती में गरीबों का हक मारने वालों को जनता सबक सिखाएगी। मंहगाई को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मंहगाई से निजात दिलाने के लिए भाजपा को हटाना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर टैक्स में बड़े पैमाने पर छूट देकर महंगाई से निजात दिलाएंगे। अंत में उन्होंने उपस्थित जनसमूह से नारा लगवाया कि अबकी बार फ्री इलाज वाली और फ्री शिक्षा वाली सरकार।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)