ओमप्रकाश धनखड़ बोले- विकास का काम करते तो आज आंसू न बहाते कांग्रेसी

5

झज्जरः भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ (Omprakash Dhankhar) ने कहा कि जो कांग्रेस परिवार चार पीढ़ियों तक शासन में रहा और क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया, वह अब चुनाव नजदीक आते ही स्वार्थ और हार के आंसू बहा रहा है। क्षेत्र का विकास हुआ होता तो आंसू बहाने की जरूरत नहीं पड़ती। धनखड़ रविवार को बादली विधानसभा के हसनपुर गांव में जय हनुमान कुश्ती अखाड़ा एवं हॉल के निर्माण का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

कहा- घड़ियाली आंसू बहा रहे कांग्रेसी

धनखड़ ने कहा कि झज्जर में कांग्रेस नेताओं को आंसू बहाने की क्या जरूरत पड़ी, क्योंकि क्षेत्र की जनता समझदार है और आने वाले चुनाव में भी उन्हें हराने का मन बना चुकी है। कांग्रेस को अपनी लोकसभा हार का ठीकरा हमारे क्षेत्र की जनता के बजाय अपने पापों पर फोड़ना चाहिए।’ कांग्रेस की भावुकता स्वार्थ के लिए है, हमारी भावुकता झज्जर जिले के विकास के लिए है। कांग्रेस एक परिवार को आगे बढ़ाने के लिए स्वार्थ की राजनीति करती रही है। घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेसियों को हमारे क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है।

गिनाई सरकार की उपलब्धियां

धनखड़ ने कहा कि कांग्रेसी स्वार्थ की राजनीति करते हैं और सिर्फ गुमराह करने के लिए जाते-जाते पत्थर चिपकाने लगे। झज्जर जिले की जनता अब स्वार्थी भावनाओं से गुमराह नहीं होगी। धनखड़ ने कहा कि हमने बादली में एसडीएम, तहसीलदार, बीडीपीओ बनाया, माछरौली में बीडीपीओ बनाया, कुलाना महिला मेडिकल कॉलेज बनवाया, मॉडल संस्कृति स्कूल खुलवाया, बाढ़सा में एम्स बनवाया, अधूरे केएमपीपी को पूरा करवाकर चालू करवाया, जिला दिलाया। सिलानी में बना स्तरीय खेल स्टेडियम, केएमपी पर डबल रेल लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः-MP कांग्रेस के दलबदल पर पीएम मोदी ने ली चुटकी, कही ये बात

मुनीमपुर पुष्प एवं बीज उत्कृष्टता केंद्र बनाया गया, गांवों में पार्क, व्यायामशालाएं और ओपन जिम खोले गए। स्वार्थ और पराजय की भावना से आंसू बहाने वाले हुडडा परिवार से पूछो कि 10 साल के शासनकाल में सांपला में एसडीएम तक की नियुक्ति क्यों नहीं कर सके। बीजेपी ने सांपला में भी एसडीएम नियुक्त किया। मोदी सरकार ने कश्मीर में धारा 370 हटाई और अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनाया। हर घर में रसोई गैस और नल का जल पहुंचाया गया। किसानों के बैंक खातों में सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर किया गया। देश को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)