LPG Price Hike: दिवाली से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने महंगाई का बड़ा झटका दिया है। प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच रसोई गैस सिलेंडर (LPG Price Hike) भी किचन का बजट बिगाड़ने के लिए आगे बढ़ गया है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दर बुधवार यानी आज से लागू हो गई है।
1,833 रुपये में मिलेगा 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,731 रुपये से बढ़कर 1,833 रुपये हो गई है। कोलकाता में यह 1,839.50 रुपये की जगह 1,943 रुपये और चेन्नई में 1,898 रुपये की जगह 1,999.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत 1,684 रुपये से बढ़कर 1,785.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
ये भी पढ़ें..PM मोदी और शेख हसीना आज तीन विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
गौरतलब है कि पिछले एक महीने के अंदर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। इससे पहले 1 अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। अब ठीक एक महीने बाद 1 नवंबर को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया गया है।
घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत बरकरार
हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हर महीने कीमतों में संशोधन किया जाता है लेकिन फिलहाल इसकी कीमतें यथास्थिति बनी हुई हैं। अगस्त में रक्षाबंधन से पहले इसकी कीमत में भी 200 रुपये की कटौती की गई थी। फिलहाल आम उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है। दिल्ली, कोलकाता में 940 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)