ओमीक्रॉन ने बढ़ाई अमेरिका की चिंता, लगातार बढ़ रहे मामले

2763

वॉशिंगटनः अमेरिका के कई राज्यों में कोरोना ओमीक्रॉन वेरिएंट के कई मरीज सामने आए हैं। अमेरिका के कैलीफोर्निया में पहला मरीज मिलने के बाद अब न्यूयॉर्क शहर में इस वेरिएंट ने कम से कम पांच लोगों को गिरफ्त में लिया है। मिनिसोटा में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। इसने नवंबर के अंत में मेनहट्टन के एक सम्मेलन में हिस्सा लिया था।

कोलराडो में रहनेवाली महिला ने भी हाल ही में दक्षिण- अफ्रीका की यात्रा की थी। वह भी संक्रमित है। हवाई में वैक्सीन नहीं लगवाने वाला एक व्यक्ति भी से संक्रमित पाया गया है।

बाइडन ने लोगों से बूस्टर डोज लेने का किया आग्रह

सर्दी के मौसम में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका और नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने देशवासियों से बूस्टर खुराक लेने की अपील की है। उन्होंने कोई बड़ी और नई पाबंदी लगाने की बात नहीं कही है।

बाइडन ने कहा कि वह चाहते हैं कि बीमा कंपनियां घर पर कोरोना जांच का खर्च उठाएं। वह अमेरिका में आने वाले यात्रियों के लिए जांच की अनिवार्यता को सख्त बना रहे हैं। कुछ अन्य देश भी अपनी सामीएं बंद करते हुए फिर से लॉकडाउन कर रहे हैं, लेकिन इस बार वह कोई अतिरिक्त पाबंदी नहीं लगाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्दियों में कोरोना के मामले बढ़ते रहेंगे। हमें इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। इसके मद्देनजर, बाइडन ने अपनी नई रणनीति में लॉकडाउन को शामिल नहीं किया है। बाइडन ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जाइए और बुस्टर डोज लीजिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)