Featured लाइफस्टाइल हेल्थ

Omicron BF.7: चीन में कहर बरपा रहे ओमिक्रॉन BF.7 ने भारत में दी दस्तक, जानें लक्षण-बचाव के उपाय

omicron-BF.7

नई दिल्लीः एक बार फिर कोरोना वायरस ने दुनिया का डर का माहौल बना दिया है। चीन, अमेरिका, जापान, ब्राजील समेत कई देशों में फिर कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि से लोगों में दहशत फैलने लगी है। कोरोना वायरस के अभी तक कई वेरिएंट सामने आ चुके है। हर बार वेरिएंट ने पुराने वेरिएंट को पीछे छोड़ एक नया वेरिएंट तैयार किया है। चीन में ओमिक्रॉन BF.7 कहर बरपा रहा है, जिसका असल वैज्ञानिक नाम BA.5.2.1.7 है, और यह ओमिक्रॉन BA.5 का सब-वेरिएंट है। चीन में ओमिक्रोन के वेरिएंट BF.7 ने संक्रमण और मौत का जबरदस्त आतंक मचा रखा है। वहीं अब इस कहर से भारत भी अछूता नहीं है। यहां भी ओमिक्रोन के वेरिएंट BF.7 के तीन मरीज मिले हैं। भारत सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह कहा है कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए लोगों के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये गए हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी यात्रा को लेकर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई हैं। आइए जानते है ओमिक्रोन के BF.7 वेरिएंट के लक्षण और इसके बचने के उपाय के बारे में।

ये भी पढ़ें..Benefits of Broccoli: वजन घटाने के साथ ही हड्डियों को मजबूत...

ओमिक्रोन के वेरिएंट BF.7 के लक्षण

वेरिएंट BF.7 उन्ही लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है।
खांसी
नाक बहना
बुखार
गले में खराश
थकावट
कमजोरी
कुछ लोगों में उल्टी और दस्त के लक्षण भी दिखते हैं।

ये भी पढ़ें..Health Tips: सर्दी के मौसम में सर्दी जुकाम से हैं परेशान,...

ओमिक्रोन के वेरिएंट BF.7 से बचाव के उपाय
ओमिक्रोन के वेरिएंट BF.7 से बचाव के लिए अभी कोई आधिकारिक उपाय नहीं बताये गये हैं। लेकिन जैसा कि कोरोना से बचाव को कुछ जरूरी चीजें बतायी गयी है। जिनमें दो गज की दूरी, साफ-सफाई बरतने, जरूरत के समय ही घर से बाहर निकलने, कम से कम यात्रा करने और बूस्टर डोज लगाने से ही कोरोना के इस वेरिएंट से बचाव संभव है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)