भगवान शंकर का भक्त हूं, श्राप दे दिया तो अखिलेश को पीलिया हो जायेगा, ओपी राजभर का तीखा हमला

143

om-prakash-rajbha-akhilesh-yadav

OP Rajbhar on Akhilesh Yadav, लखनऊः अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल ओपी राजभर में एक बार फिर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव हमला करते हुए कहा कि अगर मैं श्राप दे दूंगा तो उन्हें पीलिया हो जाएगा।

दरअसल राजभर गुरुवार को हरदोई जिले के महाराजा सलहिया सिंह अर्कवंशी के स्मृति दिवस पर शहर के गांधी भवन में पार्टी के महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पहले पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लूटा गया और फिर एक जाति को फायदा पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित में काम कर रहे हैं। वे जल्द ही रोहिणी आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करेंगे।

ये भी पढ़ें..UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, बड़े पैमाने पर हुआ IPS अफसरों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

पिछड़े वर्ग के लिए की 27 फीसदी आरक्षण की मांग

पिछड़े वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण है। इसमें मजबूत वर्ग को सात फीसदी, कम मजबूत वर्ग को नौ फीसदी और कमजोर वर्ग को 11 फीसदी आरक्षण मिलेगा। अगर किसी नौकरी में 100 लोगों की भर्ती होगी तो अर्कवंशी, गड़रिया, नाऊ, कहार, बंजारा, राजभर, पाल, धीमर और अन्य कमजोर वर्ग के 11 लोगों का चयन किया जाएगा, इसीलिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं भगवान शंकर का भक्त हूं। अगर आप मन में उन्हें कोसेंगे तो अखिलेश को पीलिया हो जायेगा।

राजभर ने कहा सपा को नहीं मिलेगी एक भी सीट

प्रदेश में सपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी। आरोप लगाया कि सपा, बसपा और कांग्रेस जब सत्ता में रहती हैं तो जातीय जनगणना नहीं कराती हैं। जब वे विपक्ष में होते हैं तो जाति जनगणना और सामाजिक न्याय की बात करते हैं। इस दौरान मौजूद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बीजेपी पिछड़ों, दलितों, शोषितों और वंचितों को सम्मान और अधिकार दे रही है। राज्य सरकार सभी गांवों को बस से जोड़ने का प्रयास कर रही है। बुजुर्ग महिलाएं बस से नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)