डायन बिसाही के आरोप में वृद्ध की निर्मम हत्या, छत से घुसकर बदमाशों ने रेता गला

0
44

Meerut-news

खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु गांव में रविवार की देर रात एक बुजुर्ग ग्रामीण की उसके घर में गला रेत कर हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान भानु मुंडा (65) के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार घटना की रात भानु मुंडा घर में अकेले थे। अपराधी घर की छत का एस्बेस्टस तोड़ कर घर में घुस गये और धारदार हथियार से भानू मुंडा का सिर धड़ से अलग कर दिया। रविवार की सुबह जब गांव के दूसरे मोहल्ले में मकान में रहने वाले मृतक के छोटे बेटे सामू मुंडा को इस घटना की जानकारी मिली तो उसने अड़की थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही अड़की थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़ें..हाईकोर्ट ने अधिवक्ता को लगाई फटकार, कहा- मीडिया में न दें गैर जिम्मेदाराना बयान

सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर स्वजनों को सौंप दिया गया। हत्या का कारण डायन बिसाही का मामला बताया जा रहा है। मृतक के पुत्र सामू मुंडा ने बताया कि गांव के कई लोग उसके माता-पिता पर डायन होने का आरोप लगाते हुए उन्हें मारने की धमकी देते थे। बताया गया कि शडायन बिसाही, खूंटी में डायन बिसाही के आरोप में वृद्ध की हत्या, झारखंड, खूंटी,निवार को दिन के लगभग 11 बजे गांव के ही एक ग्रामीण सहित दो लोग हथियार लेकर भानु मुंडा के घर आए थे, लेकिन उस समय भानु मुंडा और उसकी पत्नी गुरुवारी देवी घर में नहीं थे। घर में सिर्फ मेहमान आई उनकी नतिनी हिशी देवी मौजूद थी। बताया गया कि दोनों आरोपितों ने हिशी देवी से उसके नाना-नानी के बारे में पूछताछ की और दोनों को मार देने की धमकी देते हुए हिशी देवी को भी मारने का प्रयास किया लेकिन वह वहां से भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)