Ola E-Scooter Price: जान लें ओला के इन स्कूटर्स के शानदार फीचर्स व कीमत

0
34

Ola-scooter-features-and-price

नई दिल्लीः देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) का क्रेज बढ़ा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Scooter) बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी टक्कर दे रही है। यहां तक कि जून महीने में कंपनी ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और टीवीएस, बजाज और एम्पियर से भी आगे निकल गई है।

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है। इसका नतीजा है कि मोटर्स कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहन भी मार्केट में उतार रही हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के क्षेत्र में टीवीएस, बजाज, ओला, एम्पियर, हीरो और ओकिनावा जैसी कंपनियों में होड़ मची है। वहीं, ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Ola Electric Scooter) का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसा आंकड़े बता रहे हैं।

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Scooter) ने 15 अगस्त 2021 को देश में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर एस 1 और एस 1 प्रो लांच किया था और अब कंपनी एस 1 एयर भी मार्केट में ला चुकी है। पिछले महीने जून 2023 में कंपनी ने एस 1 सीरीज के 17 हजार से अधिक स्कूटर बेचे। यह आंकड़ा अन्य सभी कंपनियों से ज्यादा है। टीवीएस ने पिछले महीने 7 हजार 807 इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की बिक्री की।

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

ओला अभी तक तीन माॅडल मार्केट में उतार चुकी है। कंपनी का सबसे सस्ता माॅडल ओला एस 1 एयर है, जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपये है। वहीं, ओला एस 1 प्रो की कीमत 1.40 लाख और एस 1 की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये है।

ola-s1-price-and-features

फीचर्स व कीमत –

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) कई कलर्स में मौजूद हैं। वहीं, इनकी शानदार फीचर्स भी लोगों को लुभा रहे हैं। ओला एस 1 एयर स्कूटर का वजन 99 किलोग्राम है। इसमें 4.5 डब्ल्यू हब मोटर व 2.5 किलोवाट की बैटरी लगे होने की वजह से यह स्कूटर केवल 4 सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से दौड़ सकता है। यह स्कूटर 85 किमी प्रति घंटा की माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसला, GST गड़बड़ी करने वालों की अब खैर नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग में दर्ज होगा केस

ओला एस 1 (Ola S-1 Price and Features) :

ओला एस 1 (Ola S-1) का एक्स शोरूम प्राइस 1,04,999 रुपये व आॅन रोड कीमत 1,13,133 रुपये है। बता दें कि अलग-अलग शहरों में इसकी कीमतों में थोड़ा बदलाव हो सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसे एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह स्कूटर 128 किलोमीटर तक माइलेज दे सकती है। वहीं, यह स्कूटर 95 किलोमीटर प्रति घंटे तक आसानी से चल सकती है। इस ई-स्कूटर में 3 किलोवाटी की बैटरी लगी है।

ओला एस 1 प्रो (Ola S-1 Pro Price and Features) :

ओला की एस 1 सीरीज की ओला एस 1 प्रो की एक्स शो रूम कीमत 1,32,999 रुपये है, वहीं आॅन रोड कीमत करीब 1,41,633 रुपये है। इस ई-स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर तक की स्पीड दे सकती है, वहीं इसकी टाॅप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ओला एस 1 एयर (Ola S-1 Air Price and Features) :

ओला एस 1 एयर मार्केट में 3 वैरिएंट में मौजूद हैं। ओला एस 1 एयर 2 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 84,999 रूपये है, जिसकी बैटरी रेंज 85 किमी तक है। ओला एस 1 एयर 3 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 99,999 रूपये है, जिसकी रेंज 125 किमी तक है और ओला एस 1 एयर 4 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 1,09,999 रुपये है। इसकी बैटरी रेंज 165 किमी तक है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)