अयोध्या को विश्व स्तरीय स्थल बनाने के लिए समन्वय से कार्य करें अधिकारी- मुख्य सचिव

0
14

durga-shankar-mishra

लखनऊः मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने रविवार को अयोध्या में निर्माणाधीन विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने श्री राम जन्मभूमि पर निर्माण कार्य भी देखा और श्री राम लला का पूजन किया। इसके बाद राम कथा संग्रहालय में अयोध्या विजन 2047 के कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि अयोध्या को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लक्ष्य के साथ सभी अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। मुख्य सचिव ने कहा कि अयोध्या के नगर के विकास के जो कार्य हो रही है उसके साथ साथ मलिन बस्तियों के विकास के लिए सूडा-डूडा कार्य योजना बनाकर नगर विकास के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही करें।

मुख्य सचिव के समक्ष बिन्दुवार प्रस्तुतीकरण आयुक्त अयोध्या गौरव दयाल द्वारा किया गया। समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने निर्माण संबंधी कार्यों को प्राथमिकता तय कर बरसात से पहले पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए और सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें..Manipur Violence: हिंसा की आग में जल रहा है मणिपुर, CAPF…

उन्होंने बताया कि आज जनपद अयोध्या की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव के समक्ष 21831 करोड़ की कुल लागत की 98 क्रियाशील परियोजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसमें 31 कार्यदायी विभाग लगे हुए हैं, जिसमें प्रथम चरण में रामपथ सहादतगंज से नयाघाट, भक्ति श्रीगर हाट से जन्मभूमि तक सड़क, बिरला धर्मशाला से जन्मभूमि तक जन्मभूमि पथ आदि की समीक्षा की गयी और समय पर काम पूरा करने का निर्देश मौके पर मौजूद इंजीनियरों को दिया गया।

इसके अलावा नयाघाट से साकेत पेट्रोल पंप तक सड़क का सुधार कर इसे आम श्रद्धालुओं के उपयोग के लिए बनाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा अयोध्या बिलहरीघाट मार्ग, अयोध्या बसखारी मार्ग, अयोध्या रायबरेली मार्ग, अयोध्या, सुल्तानपुर मार्ग आदि के चौड़ीकरण पर गहन समीक्षा की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)