गार्ड को बंधक बनाकर प्रधानमंत्री आवास के ऑफिस में चोरी, उठा ले गए जरूरी…

42

गुनाः शहर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास के ऑफिस पर चोरों ने सोमवार अलसुबह धावा बोल दिया। उन्होंने पहले गार्ड को बंधक बनाया और फिर ऑफिस का ताला तोड़कर अंदर रखी अलमारी में से लैपटॉप चोरी कर ले गए जिसमें जरूरी दस्तावेज थे। साथ ही टेबल पर रखा प्रिंटर और बाहर रखी गार्ड की साइकिल भी वे चुरा ले गए। अलसुबह ही अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ दूर तक साईकल के टायर के निशान भी अधिकारियों को दिखे। गार्ड सहित अन्य लोगों ने पारदियों पर वारदात की आशंका जताई है।

जगनपुर में पीएम आवास बनाये जा रहे हैं। इनके लिए प्री-बुकिंग भी की जा रही है। पहले 18 महीने में यह काम पूरा होना था, लेकिन 3 वर्ष गुजर जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है। पिछले डेढ़ वर्ष से तो निर्माण कार्य के लिए बजट ही नहीं आया है। इस वजह से काम रुका हुआ है। टुकड़ों-टुकड़ों में निर्माण कार्य किया जा रहा है। अभी लगभग 10-12 मजदूर काम पर लगे हुए हैं। हालांकि प्रशासन ने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निदेश दिए हैं।

साइट का काम देख रहे सोमकार सिंह ने बताया कि रात में 4 गार्ड वहां मौजूद रहते हैं। चारों दिशाओं में एक एक गार्ड रहता है। एक गार्ड साइट ऑफिस की सामने ही रहता है। सोमवार अलसुबह लगभग 3 बजे 5-6 लोग आए और उन्होंने गार्ड को बंधक बना लिया। इसके बाद ऑफिस के गेट का ताला तोड़ा और अंदर घुसे। आफिस के अंदर रखी अलमारी को भी उन्होंने तोड़ा। इसके बाद अलमारी में रखे सामान को तितर-बितर कर दिया। पैसे खोजने के चक्कर मे अलमारी में रखी फाइलों और कागजों को बाहर गिरा दिया।

यह भी पढ़ेंः-‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज डेट में बदलाव, जानें कब सिनेमाघरों में…

उन्हें अलमारी में पैसे तो नहीं मिले, लेकिन एक लैपटॉप रखा मिल गया। वह उसे अपने साथ ले गए। साथ ही ऑफिस में टेबल पर रखे प्रिंटर पर भी उन्होंने हाथ साफ कर दिया। जाते-जाते वह गार्ड की साईकल भी अपने साथ ले गए। इसके बाद गार्ड ने उन्हें घटना की सूचना दी। अलसुबह 3: 30 बजे के आस-पास उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)