Monday, October 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशव्यापारियों ने ओडिशा ट्रेन हादसे के मृतकों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

व्यापारियों ने ओडिशा ट्रेन हादसे के मृतकों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

odisha train accident- Moradabad businessmen paid tribute to the dead

मुरादाबादः बालासोर जिले में शुक्रवार (2 जून) की रात हुए भीषण रेल हादसे (Odisha Train Accident)में अब तक 288 लोगों की जान जा चुकी है। करीब एक हजार लोग घायल हुए हैं। कई घायल यात्रियों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है। अफरातफरी के बीच डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ जान बचाने के लिए बहादुरी से लड़ रहे हैं। शुक्रवार के हादसे के बाद 500 से ज्यादा घायलों को बालासोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे के मृतकों को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के तत्वावधान में शनिवार शाम मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई व दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गईं। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि शुक्रवार शाम को ओड़िसा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में लगभग 288 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Odisha Train Accident: स्कूल बना गया अस्थायी मुर्दाघर, अस्पतालों में युद्ध जैसे हालात, घायलों की लगी लंबी कतार

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि उड़ीसा ट्रेन हादसे के मृतकों को उचित मुआवजा दिया जाए व उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। श्रद्धांजलि देने वालों में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, संजय सहगल, अनुभव अग्रवाल, संजय आहूजा, शेखर, मोनू अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अनु अग्रवाल, संजय ओझा, अमित गुप्ता, रवि अग्रवाल आदि अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें