Road Accident: जमीन पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला, चार की मौत

0
64

Road Accident, भुवनेश्वरः ओडिशा के बरगढ़ जिले के बिरजाम गांव में बुधवार देर शाम एक बोरवेल ड्रिलिंग कंपनी के ट्रक ने जमीन पर सो रहे मजदूरों को कुचल दिया, जिससे चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वाले चार लोगों में से तीन की मध्य प्रदेश और एक छत्तीसगढ़ का रहने वाला था, जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूर मध्य प्रदेश का है।

जमीन पर सो रहे थे मजदूर

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिरजाम गांव के एक खेत में कुआं खोदने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बोरवेल मशीन का ईंधन बुधवार देर शाम खत्म हो गया। उसी एजेंसी का दूसरा ट्रक पाइप, डीजल, मजदूर व अन्य सामान लेकर पास के पेट्रोल पंप से डीजल लाने गया। इस बीच ड्रिलिंग कार्य में लगे थके हुए मजदूर जमीन पर ही सो गये।

ट्रक को बैक करते समय हुआ हादसा

बोरवेल मशीन के लिए डीजल लेकर लौट रहे ट्रक ने पार्किंग के लिए वाहन को बैक करते समय गलती से जमीन पर सो रहे पांच मजदूरों को कुचल दिया। घायल लोगों को पद्मपुर के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक कार्यकर्ता ने बरगढ़ के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh ने रचा कीर्तिमान, क्रेडा को मिला स्काॅच ऑर्डर ऑफ मेरिट सर्टिफिकेट

मेलचामुंडा पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक ने कहा, गंभीर रूप से घायल मजदूर का फिलहाल डीएचएच बरगढ़ में इलाज चल रहा है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है, जबकि चालक को थाने में हिरासत में लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)