Odisha News : ओडिशा के राउरकेला में बुधवार को एक रेल हादसा हो गया है। यहां एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और उसकी बोगियां पास में मौजूद बस्ती में जा घुसी। इस हादसे में ट्रैक के पास मौजूद कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
दरअसल, यह दुर्घटना राउरकेला के मालगोदाम में रेलवे पार्सल यार्ड के पास हुई। बताया जा रहा है कि, मालगाड़ी के कुछ डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए और पास की बस्ती में जा घुसे, जिससे रेलवे ट्रैक के पास मौजूद कई वाहन और रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
रेलवे एरिया मैनेजर ने लिया हालात का जायजा
जानकारी के अनुसार, वॉकी-टॉकी पर संचार विफलता के कारण मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना से बसंती कॉलोनी और मालगोदाम क्षेत्र में यातायात बाधित हुआ है। वहीं, हादसे की सूचना पर पहुंचे बंडामुंडा रेलवे एरिया मैनेजर ने हालात का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने हादसे की जांच के आदेश भी दिए।
पटरी से नीचे उतरी मालगाड़ी
प्रत्यक्षदर्शी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि, बुधवार सुबह 6 बजे के करीब यह हादसा घटित हुआ। मैंने देखा कि, मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतरकर अचानक बस्ती की तरफ घुस आए। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में माल का काफी नुकसान हुआ और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
ये भी पढ़ेंः- Haryana Transfer: हरियाणा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS-IPS समेत 150 अफसरों का ट्रांसफर
Odisha News : मालगाड़ी की चपेट में आए कई वाहन
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, सुबह के समय मैं दुकान खोल रहा था, तभी देखा कि एक मालगाड़ी बस्ती की तरफ तेजी से आ रही है। इस दौरान मालगाड़ी की बोगी की चपेट में कई वाहन आ गए और इसके बाद उसकी स्पीड भी कम हो गई। इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल रेलवे अधिकारियों की तरफ से घटनास्थल को खाली करने और यातायात को बहाल करने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।