Home खेल World Cup: बाबर सेना की प्लानिंग पर लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तानी टीम...

World Cup: बाबर सेना की प्लानिंग पर लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तानी टीम को अब तक नहीं मिला वीजा

Pakistan-cricket-team- visa

नई दिल्लीः भारत में 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ यानी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) का आगाज हो रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले 29 सितंबर से प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे, ताकि सभी टीमें मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले खुद को भारतीय परिस्थितियों में तैयार कर सकें। वहीं भारत आने वाली तमाम टीमों को वीजा भी मिल गया है, केवल एक पाकिस्तान (Pakistan) को छोड़कर। जिससे बाबर आजम का खास प्लान पूरी तरह बर्बाद हो गया है।

वीजा न मिलने से पाकिस्तान टीम का खास प्लान हुआ बर्बाद

बता दें कि इस बार वनडे वर्ल्ड कप में भारत समेत कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी टीमों को भारत आने का वीजा मिल गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना होने से पहले दुबई में प्रैक्टिस करने की योजना बनाई थी। इसके बाद वह वहां से सीधे हैदराबाद के लिए रवाना हो जाते, लेकिन वीजा नहीं मिलने के कारण उनका प्लान अब पूरी तरह से रद्द हो गया है।

ये भी पढ़ें..IND vs AUS: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर वन

हालांकि पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि स्थिति “चिंताजनक” है, लेकिन आम तौर पर विश्वास है कि पाकिस्तान यात्रा के लिए वीजा समय पर आ जाएंगे। पता चला है कि वीजा आवेदन एक सप्ताह पहले किया गया था। इसमें कहा गया है कि पुरुष वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान एकमात्र यात्रा करने वाली टीम है जो अभी भी भारत आने के लिए अपने वीजा का इंतजार कर रही है। दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम को 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ अपना प्रैक्टिस मैच खेलना है।

अगस्त में पाकिस्तान को दी गई थी मंजूरी

पुरुष वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान की भागीदारी को अगस्त में मंजूरी दी गई थी, खासकर एशिया कप की मेजबानी पर लंबी बहस के बाद। पाकिस्तान के पास एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार था, लेकिन उसने केवल चार मैचों की मेजबानी की क्योंकि टूर्नामेंट का अधिकांश हिस्सा पूर्व पीसीबी प्रमुख नजम सेठी द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेला गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version