Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसर्दियों की सब्जियों के लिए मौसम उपयुक्त, इस तरह खेत तैयार करें...

सर्दियों की सब्जियों के लिए मौसम उपयुक्त, इस तरह खेत तैयार करें किसान

rabi-ki-fasal

लखनऊ: रबी की फसल (Rabi crop) और सर्दियों की सब्जियों के लिए मौजूदा मौसम उपयुक्त है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक इस मौसम में किसानों को खेत तैयार करने के साथ-साथ सब्जियों की नर्सरी और खेत भी तैयार करने चाहिए। जिन खेतों की जुताई हो चुकी हो उन खेतों में सड़ी हुई गोबर की खाद डालकर हल्की जुताई कर देनी चाहिए।

इस संबंध में सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. राजेश राय का कहना है कि इस समय हरी मिर्च में फूल और फल आने का समय है। निराई-गुड़ाई के साथ-साथ उर्वरक पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। फूलों को झड़ने से बचाने के लिए नीम अर्क का छिड़काव करना जरूरी है। जो लोग अभी टमाटर लगा रहे हैं उनके लिए खेत की मिट्टी को उपजाऊ बनाना जरूरी है। इसके साथ ही मूली और गाजर के लिए भी यह उपयुक्त समय है।

खेत की नमी पर दें ध्यान

उपनिदेशक उद्यान अनीस श्रीवास्तव का कहना है कि इस मौसम में खेत की नमी पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि खेत की गहरी जुताई न करें। खेत में नीम की खली, खली, सरसों की खली, गोबर की खाद डालने के बाद हल्की जुताई कर दें।

ये भी पढ़ें..भुनगा देख न घबराएं आम के बागवान, अधिक न करें कीटनाशक का छिड़काव

फूल और सब्जियां लगाने के लिए उपयुक्त समय

गमलों में फूल और सब्जियां लगाने के लिए भी यह उपयुक्त मौसम है। शहरवासियों को इस समय इसकी भी तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले आप 50 प्रतिशत सामान्य मिट्टी लें। इसमें 40 प्रतिशत गोबर की खाद मिला दें। इसके बाद इसमें 10 फीसदी रेत अच्छी तरह मिला लें। आप आवश्यकतानुसार मिट्टी के मिश्रण में थोड़ी मात्रा में जैविक फाइबर जैसे नीम की खली, हड्डी, सरसों की खली (Rabi crop) और तिल भी मिला सकते हैं, जैविक फाइबरटिल का उपयोग वैकल्पिक है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें