Shimla Hrtc Bus Services : शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2024) गुरुवार से शुरू हो गए हैं। इस अवसर पर सभी प्रमुख देवी मंदिरों को भव्य एवं दिव्य रूप से सजाया गया है। सुबह से ही मंदिरों के कपाट खोल दिए गए और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। ऐतिहासिक तारादेवी, कालीबाड़ी, ढिंगू माता, कामना देवी और मां दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंदिर परिसर में दुकानें सज गई हैं। नारियल चुनरी, प्रसाद, मां के झंडे की दुकानें लग गई हैं।
नवरात्र पर्व पर मंदिरों में विशेष अनुष्ठानों का आयोजन
नवरात्र पर्व पर मंदिरों में विशेष अनुष्ठानों का भी आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने प्रसिद्ध देवी मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शिमला शहर से 15 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर स्थित ऐतिहासिक तारादेवी मंदिर के लिए एचआरटीसी ने नवरात्र के दौरान विशेष बसों की व्यवस्था की है। इसके लिए पुराने बस स्टैंड और उपनगर न्यू शिमला व टूटू से श्रद्धालुओं को तारादेवी मंदिर तक बस सुविधा प्रदान की जा रही है। एचआरटीसी पुराने बस स्टैंड से हर आधे घंटे में तारादेवी मंदिर के लिए बसें चला रहा है। इसके लिए निगम ने अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है।
चलाई गई एचआरटीसी (HRTC) शटल बस सेवा
नवरात्र के दौरान एचआरटीसी की बड़ी बसें तारादेवी मंदिर (Tara Devi Temple) से दो किलोमीटर पीछे आनंदपुर जाएंगी। आनंदपुर से तारादेवी मंदिर तक एचआरटीसी शटल बस सेवा चलाई जा रही है। दरअसल, श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते छोटे वाहन भी मंदिर तक नहीं भेजे जाते, इसलिए श्रद्धालु इन शटल बस सेवाओं में मंदिर तक पहुंच सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः-Shardiya Navratri 2024: मां दुर्गा की उपासना का महापर्व प्रारंभ , घर-घर हुई कलश स्थापना
महिलाओं के लिए विशेष छूट
इसके अलावा इस बार एचआरटीसी (HRTC) पुराने बस स्टैंड से तीन स्पेशल टैक्सियां यानी टेंपो ट्रैवलर चलाएगा। जिसमें श्रद्धालु आसानी से मंदिर तक पहुंच सकेंगे। पुराने बस स्टैंड से मंदिर तक का किराया 60 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगा। वहीं, इस टैक्सी सेवा में महिलाओं को दी जाने वाली 50 प्रतिशत छूट समेत कोई अन्य रियायती पास उपलब्ध नहीं होगा। पहले दिन निगम की ओर से 3 टेंपो ट्रैवलर चलाए जा रहे हैं। निगम जरूरत के हिसाब से बसों के साथ टेंपो ट्रैवलर की संख्या भी बढ़ा सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)