नाबालिग बच्ची की फर्जी प्रोफाइल बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

0
90

रायपुरः कांकेर जिले के कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर नाबालिग की फर्जी प्रोफाइल बनाकर आपत्तिजनक फोटो (obscene photos) पोस्ट करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका ने 13 मई को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट में उसके नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर प्रोफाइड डीपी में उसका फोटो लगाकर इंस्टाग्राम में अश्लील आपत्तिजनक तस्वीर (obscene photos) पोस्ट कर रहा है।

ये भी पढ़ें..गुजरात में नमक कारखाने की ढही दीवार, 12 श्रमिकों की दबकर…

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। इस दौरान आरोपित तक पहुंचने पुलिस ने सायबर सेल की मदद ली और आपत्तिजनक पोस्ट की आईपी एवं आईपी जनरेट करने में प्रयुक्त डिवाइस के संबंध में विवेचना की गई। विवेचना के दौरान आरोपित का लोकेशन रायपुर में मिला। पुलिस द्वारा आरोपित के पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की गई।

इस दौरान रायपुर पुलिस की सहायता से आरोपित की पहचान सांई नगर टिकरापारा रायपुर निवासी मो. तबरेज (22) के विरुद्ध धारा 509 आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने फर्जी प्रोफाइल आईडी बनाने में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त कर उसे जेल भेज दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)