Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलWomen T20 World Cup: फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, रविवार को साउथ अफ्रीका...

Women T20 World Cup: फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, रविवार को साउथ अफ्रीका से होगी खिताबी भिड़ंत

Women T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 रन से रौंदकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड द्वारा मिले 129 रन के लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी। अब फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था।

Women T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने दिया था 128 रनों का लक्ष्य

इससे पहले कीवी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। जॉर्जिया प्लिमर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। सूजी बेट्स ने 26 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से डिएंड्रा डॉटिन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। एफी फ्लेचर ने 2 विकेट लिए।

सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन वह आठ विकेट पर 120 रन ही बना सकी । कैरेबियाई टीम शुरू से ही लगातार विकेट खोती रही। हालांकि डिएंड्रा डॉटिन ने तूफानी पारी जरूर खेली, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकीं।

डॉटिन ने 22 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। वहीं कीवी टीम के लिए एडेन कार्सन ने 3 और अमेलिया केर ने 2 विकेट लिए। सूजी बेट्स, ली ताहुहू और फ्रान जोनास को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ेंः- IND vs NZ 1st Test Day 4: सरफराज खान ने ठोका पहला टेस्ट शतक, भारत अभी 60 रन से पीछे

Women T20 World Cup: पहली बार फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड

बता दें कि वेस्टइंडीज एक बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत चुका है, जबकि न्यूजीलैंड पहली बार विश्व कप जीतने का सपना देख रहा है। न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए में रहते हुए 4 में से 3 मैच जीते। टीम दूसरे नंबर पर रही। वहीं ग्रुप बी में वेस्टइंडीज शीर्ष पर रहा।

वेस्टइंडीज ने भी 4 में से 3 मैच जीते। दक्षिण अफ्रीका, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड को हराकर वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। अब फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें