spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKangra: अब असली फूलों से महकेंगे मंदिर, DC ने शुरू की परियोजना

Kangra: अब असली फूलों से महकेंगे मंदिर, DC ने शुरू की परियोजना

plastic-free-temples-project-jagdalpur

धर्मशाला : विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर कांगड़ा के उपायुक्त डॉ निपुन जिंदल ने सोमवार को श्री चामुंडा माता मंदिर से प्लास्टिक मुक्त मंदिर परियोजना (Kangra plastic free temple project) की शुरुआत की। इसके तहत उन्होंने आज श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में मंदिरों के लिए फूलों की नर्सरी और फूलों की खेती परियोजना का उद्घाटन करते हुए टिकोमा (घंटी फूल) के पौधे रोपे। उन्होंने इस दौरान मंदिर परिसर में गेंदे के फूल की नर्सरी लगाने की शुरुआत भी की।

उपायुक्त ने कहा कि श्री चामुंडा माता मंदिर से शुरू हुई इस महत्वपूर्ण परियोजना (Kangra plastic free temple project) से मंदिरों में रखे प्लास्टिक के फूलों को असली फूलों से बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री चामुंडा मंदिर से शुरू हुई इस परियोजना को धीरे-धीरे जिले के सभी बड़े मंदिरों में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में पूजा में प्रयोग होने वाले असली फूलों की खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय किसानों, बागवानों, दुकानदारों और मंदिर के काम से जुड़े लोगों से इसमें सहयोग करने को कहा।

ये भी पढ़ें..World Environment Day 2023: हिमाचल के 5 स्कूलों को मिला GSA अवाॅर्ड, ये जिला बना सर्वश्रेष्ठ

डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त मंदिर परियोजना (Kangra plastic free temple project) से जहां एक ओर हम प्लास्टिक मुक्त मंदिर की ओर बढ़ेंगे वहीं दूसरी ओर फूलों की खेती करने वाले लोगों की आजीविका भी मजबूत होगी. उन्होंने स्थानीय किसानों और बागवानों को अपनी जमीन के कुछ हिस्से में फूलों की खेती करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए जिला प्रशासन द्वारा उद्यानिकी विभाग से एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

फूलों की बिक्री के लिए मंदिरों में लगेगी कैनोपी –

उपायुक्त ने कहा कि मंदिर में फूलों की बिक्री की व्यवस्था प्रशासन करेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय किसानों को मंदिर में प्रशासन द्वारा छत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जहां वे अपने फूल बेच सकेंगे। डॉ जिंदल ने छह पड़ोसी पंचायतों के किसानों, बागवानों और स्वयं सहायता समूहों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें