Home विशेष Number Se Location Kaise Pata Kare: जाने कैसे निकालेंगे लोकेशन?

Number Se Location Kaise Pata Kare: जाने कैसे निकालेंगे लोकेशन?

Number Se Location Kaise Pata Kare

Number Se Location Kaise Pata Kare: बिना अनुमति किसी भी व्यक्ति की प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। फिर चाहे वो आपका बेटा, बेटी या पति अथवा पत्नी ही क्यों न हो। किसी की प्राइवेसी या आजादी पर पाबंदी लगाना बिल्कुल भी उचित नहीं है। लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है जब हम न चाहते हुए भी ऐसा करने पर मजबूर हो जाते हैं। खास कर मां-बाप को ऐसा करना पड़ता है।

क्योंकि अपने बच्चों की फिक्र हर किसी को होती है और वो हमेशा इस बात को जानना चाहते हैं मेरे बेटे या बेटी ने हमें घूमने या कहीं जाने के लिए के लिए जो जगह बताई है वो वहीं पर हैं या नहीं। क्योंकि कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं कि बच्चे मां-बाप से अपने मन की बात नहीं कह पाते और झूठ बोलकर किसी दोस्त या सहेली के साथ कहीं घूमने चले जाते हैं। ऐसे में मां-बाप को फिक्र जरूर रहती है उसके बच्चे सही सलामत रहें और सुरक्षित घर आ जाएं।

आज हम आपको इस समस्या से हमेशा के लिए चिंता मुक्त करने वाले हैं। ताकि भविष्य में अगर आपको ये पता करना हो कि आपका दोस्त, पार्टनर या बेटा-बेटी कहां हैं तो आप आसानी से इन टिप्स को फॉलो करके उन तक पहुंच सकते हैं या पता कर सकते हैं कि वो इस समय कहां पर हैं। आपको इसके लिए को सर्विस नहीं लेनी है लोकेशन ट्रैक करने के लिए आप फोन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मामले में, आप न केवल उस व्यक्ति का स्थान जान सकते हैं जिसे आप ट्रैक कर रहे हैं, बल्कि वे जिन-जिन स्थानों पर गए हैं, उनकी हिस्ट्री भी जान सकते हैं।

लोकेशन पता करने के लिए ऐप का ले सकते हैं सहारा

मोबाइल की लोकेशन जानने के लिए आपको किसी भी नेटवर्क प्रदाता से सहायता मांगने या कॉन्टेक्ट करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसकी जगह पर आप अपने फोन में कुछ ऐसे ऐप्स डाउलोड कर सकते हैं जिनके जरिए आप आसानी से किसी की लोकेशन पता कर सकते हैं।

लोकेशन ट्रैक करने के लिए ऐप

  1. mSpy
  2. uMobix
  3. Findandtrace।com
  4. Indiatrace।com
  5. Trace।bharatiyamobile।com
  6. Mobilenumbertracker।com
  7. Mobilespy
  8. Minspy
  9. Spyera
  10. Caller ID Name & Location
  11. Find my phone – Family Locator
  12. Mobile Number Location App

हलांकि इन एप्लिकेशन का इस्तेमाल भी सावधान से करना चाहिए। आपका फोन जिन एप्लिकेशन को इंस्टॉल करने की इजाजत दे आप को उन्ही ऐप को इंस्टॉल करें ताकि आपका फोन भी सुरक्षित रहे।

Number Se Location Kaise Pata Kare (सुरक्षित तरीका)

अगर आप भी Number Se Location Kaise Pata Kare जाना चाहते हो तो पहला तरीका सबसे आसान है, लेकिन हर किसी के पास यह तरीका नहीं होता। पुलिस और सरकारी एजेंसियां ​​इस तरीके का इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए पुलिस या एजेंसी टेलीकॉम ऑपरेटर की मदद लेती हैं। कोर्ट के आदेश पर टेलीकॉम कंपनियां किसी यूजर की डिटेल पुलिस को देती हैं।

यानी इस तरीके का इस्तेमाल आम यूजर नहीं कर सकता। टेलीकॉम कंपनियां ऑर्डर के बाद फोन नंबर को ट्रेसिंग पर डाल देती हैं। इसके बाद वे पुलिस के साथ एक्टिव नंबर या फोन की लोकेशन शेयर करती हैं।

आपको लोकेशन ट्रैकिंग के नाम पर थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कई वेबसाइट और ऐप लोकेशन ट्रैकिंग का दावा करते हैं। लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकते। ये ऐप आपका डेटा जरूर चुरा सकते हैं।

Truecaller के जरिए लोकेशन निकालने का तरीका

इस तरह से आपको किसी की लोकेशन तो नहीं पता चलेगी। लेकिन आपको कॉल करने वाले का क्षेत्र जरूर पता चल जाता है। इसके अलावा आप ऑपरेटर और दूसरी जानकारियाँ भी हासिल कर सकते हैं। भारत में कॉलर आईडी के लिए Truecaller का इस्तेमाल बड़ी संख्या में किया जाता है। इसकी मदद से आपको कॉल करने वाले का क्षेत्र और ऑपरेटर पता चल जाएगा।

किसी यूजर ने खुद को Truecaller पर रजिस्टर किया है तो डेटा के जरिए भी उसकी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इन जानकारियों में आप यूजर का नाम तक जान सकते हैं। लेकिन इसकी मदद से आप यूजर की लाइव लोकेशन ट्रैक नहीं कर सकते।

कई बार सोशल मीडिया पर सर्च करने से भी यूजर का नंबर मिल जाता है। ऐसे में आप वहां से यूजर की डिटेल हासिल कर सकते हैं। हालांकि, अब सोशल मीडिया ऐप्स पर पहले से ज़्यादा प्राइवेसी फ़ीचर जुड़ गए हैं और वहां से भी लोकेशन का पता लगाना मुश्किल है।

Truecaller से लोकेशन पता करने के स्टेप्स

1. सबसे पहले Truecaller की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

2. अब सर्च फोन नंबर बॉक्स में उस नंबर को डालें जिसकी लोकेशन आप ट्रैक करना चाहते हैं। फिर सर्च आइकन पर क्लिक करें।

3. अब थोड़ा लोड होने के बाद आपको लोकेशन, पता, नाम आदि सभी जानकारी दिखाई देगी।

4. अब यहां लोकेशन पर क्लिक करें और फिर आप गूगल मैप पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।

5. इसके बाद डायरेक्शन पर क्लिक करें और आप गूगल मैप की मदद से आसानी से उस फोन नंबर की लोकेशन पर पहुंच सकते हैं।

इस तरह आप आसानी से जान सकते हैं कि वह नंबर कहां का है। इसके अलावा आप किसी भी मोबाइल की लोकेशन जानने के लिए गूगल मैप की मदद भी ले सकते हैं।

गूगल मैप से लोकेशन कैसे पता करें?

Number Se Location Kaise Pata Kare
Number Se Location Kaise Pata Kare

कभी ऐसा हो कि आप कहीं फंस जाएं और मोबाइल नंबर से लोकेशन के जरिए मदद मांगना चाहते हैं, तो ऐसी दशा में आपको गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल मैप से आप किसी भी मोबाइल की रियल टाइम लोकेशन जान सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने या जिस भी मोबाइल की लोकेशन आप जानना चाहते हैं, उसमें गूगल मैप ऐप खोलें। फिर उसके बाद दाईं तरफ दिए गए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

2. अब इसके बाद लोकेशन शेयरिंग पर क्लिक करें। फिर यहां शेयर लोकेशन पर क्लिक करें।

3. अब यहां रियल टाइम लोकेशन में “Until You Turn Off” को चुनें। फिर जिसे आप ईमेल या व्हाट्सएप के जरिए लोकेशन भेजना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।

अगर आप किसी और के फोन में ये स्टेप फॉलो कर रहे हैं, तो खुद को लोकेशन भेजें।

4. फिर यहां शेयर पर क्लिक करें। इसके बाद सेंड बटन पर टैप करें।

5. अब इसके बाद आपको एसएमएस एप्लीकेशन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद इस तरह लाइव लोकेशन भेजें।

अब इस लिंक से आप उस फोन की असली लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Airtel Ka Number Kaise Nikale: जानें 6 सबसे आसान तरीके

मोबाइल नंबर से Location Track कैसे करें?

Google Find My Device से भी आप किसी की लाइव लोकेशन पर पता लगा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि उस फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑन हो और आपको उस फोन में लॉग इन जीमेल आईडी का पासवर्ड पता होना चाहिए। तभी आप उस फोन की असली लोकेशन पता कर पाएंगे।

1. सबसे पहले Google Find My Device की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

2. अब यहां उस जीमेल आईडी को डालें जो उस फोन में लॉग इन है जिसकी लोकेशन आप जानना चाहते हैं और फिर पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।

नोट: अगर आपका मोबाइल नंबर उस जीमेल आईडी से लिंक है तो आप मोबाइल नंबर डालकर भी लॉग इन कर सकते हैं।

3. अब थोड़ी देर इंतजार करें। यह गूगल ऐप आपके फोन नंबर को ट्रैक करेगा और आपको दिखाएगा कि आपका फोन इस समय कहां है। आप आसानी से गूगल मैप के जरिए अपने फोन की लाइव लोकेशन देख पाएंगे।

4. अब आप प्ले साउंड पर क्लिक करके इस ऐप के जरिए उस फोन की रिंग ऑन कर सकते हैं। इस तरह आप आसानी से उस फोन को ढूंढ पाएंगे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हम आपको Number Se Location Kaise Pata Kare इसके बारे में बताये है जिसकी मदद से आप किसी की भी लोकेशन अपने मोबाइल से निकल सकते है। इसी के साथ हमने कुछ अप्प के फुल प्रोसेस को भी साझा किया है जो आपको काफी मदद करेगा। इसी के जैसी और अछि जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते है।

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version