प्रदेश हरियाणा

शहर में 21 प्वाइंटों पर 80 सीसीटीवी कैमरों का डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ

जींद: उचाना शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का पुलिस थाना में सोमवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुभारंभ किया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि करनाल, फरीदाबाद, गुरूग्राम के बाद उचाना ऐसा चौथ शहर बना है जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इन कैमरों का फायदा उचाना ही नहीं, बल्कि पूरे हलके के लोगों को है जो अपने कामों को लेकर शहर में आते है। इस दौरान डीसी मनोज कुमार, एसपी नरेंद्र बिजरानिया, डीएसपी जितेंद्र सिंह, डीएसपी नरसिंह, एसडीएम डा. राजेश खोथ मौजूद रहे।

एक महीने के करीब समय में पुलिस प्रशासन द्वारा कैमरा लगाने वाली टीम के साथ मिलकर इस कार्य को पूरा करने का काम किया। शहर के 21 प्वाइंटों पर अलग-अलग वैरायटी 80 कैमरे लगाए गए है जो शहर की सुरक्षा में अहम होंगे। तीन कर्मचारी की ड्यूटी कंट्रोल रूम में होगी। अब किसी तरह की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी का बचना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि इन कैमरों की क्वालिटी इतनी बेहतर है कि जो गाड़ी आएगी जाएगी उनके नंबर भी कैमरे में रिकॉर्ड होने के साथ-साथ गाड़ी में कितने लोग है उनका पता भी लग सकेगा। हाइवे पर भी ये कैमरे लगाए गए है। पंजाब सहित किसी भी एरिया से अपराध करने के बाद अगर कोई अपराधी हाइवे से गुजरेगा तो उसकी रिकॉर्डिंग कैमरे में हो जाएगी। कैमरे के अंदर 1 लाख गाड़ियों का रिकॉर्ड फीड हो सकता है। ऐसे में हाइवे से होकर जाने वाली हर गाड़ी की रिकॉर्डिंग कैमरे में होगी। 80 कैमरों पर करीब 30 से 35 लाख रुपये के करीब की राशि खर्च हुई है। ये कैमरे सीआरसी फंड से लगाए गए है।

जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा की जुलाना शहर में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जुलाना के साथ-साथ सफीदों, नरवाना में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कार्यवाही शुरू करने के निर्देश प्रशासन को देते हुए कहा कि जींद शहर में भी कैमरे लगने जिसको लेकर 5 करोड़ रुपये के करीब की राशि खर्च होनी है। इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। पूरे जिले के सभी हलकों के शहरों में आने वाले दिनों में कैमरे लग जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद अपराध पर अकुंश लगेगा। इस मौके पर प्रो. जगदीश सिहाग, विश्ववीर नंबरदार, राजेंद्र लितानी, जोरा सिंह डूमरखां, चंद्रपाल शर्मा, महेंद्र लोधर, शमशेर नगूरां, महीपाल बधाना सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…