प्रदेश

बढ़ाई जाए आईसीयू बेड की संख्या: योगी

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर आईसीयू के बेडों की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाई जाए। उन्होंने प्रदेश में अब तक कोरोना के दो करोड़ टेस्ट होने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस संक्रमण के खिलाफ लगातार सतर्कता बरती जाए।

मुख्यमंत्री शनिवार 5 दिसंबर को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जाए। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनने और समय-समय पर हैण्ड वाॅशिंग के लिये प्रेरित किया जाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीजों के उपचार की बेहतर व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीजों की भर्ती में कोई समस्या न पेश आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए।

यह भी पढें-आश्रयहीन संवासियों के जीवन को संवारेगी योगी सरकार

इन्टीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेन्टर का संचालन पूरी सक्रियता से किया जाए। उन्होंने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि अब तक प्रदेश के 14 करोड़ लोगों से सर्विलांस के माध्यम से सम्पर्क किया गया और उनकी फोकस टेसिं्टग की गई। इससे कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण करने में मदद मिली है।