Nuh Violence: नूंह हिंसा के बाद एक्शन में खट्टर सरकार, रोहिंग्याओं के सैकड़ों अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर

0
30

 Nuh violence-Bulldozers run on slums

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद मनोहर लाल खट्टर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी की तर्ज पर खट्टर सरकार ने रोहिंग्याओं के अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर चलवा दिया है। नूंह के तावडू में रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। दरअसल गुरुवार को कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध घुसपैठियों की 200 से अधिक झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया है, जो कथित तौर पर हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा में शामिल थे।

50 से अधिक स्थानों पर चलाया गया विध्वंस अभियान

बता दें कि पिछले चार वर्षों में बांग्लादेश के रोहिंग्याओं ने नूंह (Nuh violence) के टौरू क्षेत्र में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की जमीन पर अवैध झुग्गियां बना ली थीं। गुरुवार को भारी पुलिस दल के साथ जिला अधिकारियों द्वारा विध्वंस अभियान चलाया गया। हिंसा की जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि ज्यादातर प्रदर्शनकारियों ने टौरू और उसके आसपास पथराव किया था और दुकानों, पुलिस और आम लोगों को निशाना बनाया था। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो का विश्लेषण करने पर पुलिस ने उन घरों की पहचान की, जहां से सबसे ज्यादा पथराव किया गया था। सूत्रों ने कहा कि नूंह में 50 से अधिक स्थानों पर इसी तरह का विध्वंस अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें..UP Police: वर्चुअल ‘ड्रीम गर्ल’ से रहें सावधान, यूपी पुलिस ने अनोखे अंदाज में किया सतर्क

अब तक 141 गिरफ्तार, 55 पर दर्ज की गई FIR

Nuh Clash

गौरतलब है कि 31 जुलाई को विहिप द्वारा आयोजित बृज मंडल यात्रा पर हमला हुआ था । इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। जिसके बाद से दंगे भड़क उठे। नूंह (Nuh violence) में 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया जा चुका है। जबकि 55 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके अलावा पुलिस ने करीब 2300 वीडियो को चिन्हित किया है, जिनके द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैला कर हिंसा भड़काई गई। अब पुलिस इन वीडियो के आधार पर भी कार्रवाई कर रही है। हालांकि राहत के बात यह की गुरुवार को नूंह और गुरुग्राम में स्थिति शांत रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)