भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा ट्वीट कर मुनव्वर फारूकी और कुणाल कामरा को आयोजन के लिए मप्र आमंत्रित किए जाने को लेकर बवाल के बीच अब मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी दिग्विजय सिंह के समर्थन में आए है। मंजुल त्रिपाठी ने मोर्चा संभालते हुए मुनव्वर फारूकी और कुणाल कामरा के सफल आयोजन की जिम्मेदारी लेते हुए ट्वीट किया है।
मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी ने बुधवार को ट्वीट कर भाजपा की चेतावनी पर जवाब देते हुए मुनव्वर फारूकी एवं कुणाल कामरा के कार्यक्रम की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने ट्वीट कर कहा “मध्यप्रदेश एनएसयूआई के कार्यकर्ता जिम्मेदारी लेते है कार्यक्रम करवाने की मुनव्वर फारूकी जी एवं कुणाल कामरा जी आप मध्यप्रदेश में करिये कार्यक्रम”।
यह भी पढ़ेंः-ओमिक्रॉन पर कितनी प्रभावी है कौन सी वैक्सीन, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद से मध्यप्रदेश की सियासत गर्म हो गई थी। उन्होंने मुनव्वर फारूकी और कुणाल कामरा को आयोजन के लिये मध्यप्रदेश में आमंत्रित किया था उसके बाद भाजपा के गई नेताओं ने शो ना होने की धमकियां दी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)