Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशOperation Black Rose: लखनऊ में नौ जगहों पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे NSG,...

Operation Black Rose: लखनऊ में नौ जगहों पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे NSG, ATS कमांडो, लोगों से अपील-घबराएं नहीं..

lucknow-vidhanbhawan

Operation Black Rose: लखनऊः विधान भवन, राजभवन, लोकभवन और मुख्यमंत्री आवास समेत हजरतगंज के नौ प्रमुख स्थानों पर बुधवार शाम चार बजे से 24 घंटे के लिए ऑपरेशन ब्लैक रोज (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया जा रहा है। ऑपरेशन ब्लैक रोज के तहत एनएसजी, एटीएस कमांडो, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हथियारों से लैस होकर हेलीकॉप्टर से इन इमारतों पर उतरेंगे। आतंकवादी घटनाओं के संबंध में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया जाएगा। इस दौरान लोगों से अपील की गयी है कि वे घबराएं नहीं और शांति व्यवस्था बनाए रखें।

मॉक ड्रिल के दौरान यह अभ्यास किया जाएगा कि आखिर कैसे लोगों की सुरक्षा किया जाए? इसके अलावा इन इमारतों के प्रवेश और निकास द्वारों की सुरक्षा कैसी है? अगर किसी आपात स्थिति में लोग इन इमारतों में फंस जाएं तो उन्हें सुरक्षित कैसे निकाला जा सकता है? जवान अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच करेंगे। इस दौरान इमारतों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेगा। मंगलवार को मॉक ड्रिल के तहत सेना के हेलीकॉप्टर से विधान भवन का निरीक्षण किया गया। दोपहर में विधानभवन के ऊपर और आसपास कई हेलीकॉप्टर उड़ते दिखे।

ये भी पढ़ें..UP Government Job: UPSSSC ने इन पदों पर निकाली बंपर वेकेंसी,…

इस दौरान सुरक्षा कारणों से कई मार्गों पर आम लोगों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रह सकती है। एनएसजी के आईजी, डीआइजी समेत अन्य अधिकारी चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। बुधवार को एनएसी कमांडो पहुंचेंगे। एनएसजी आईजी और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। डीजीपी विजय कुमार, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रधान सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की। उन्हें ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा कारणों से कई एजेंसियों द्वारा कुछ प्रमुख इमारतों पर मॉक ड्रिल किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें