spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeहरियाणाDomestic Gas Cylinder: अब मिलेगा केवल 500 रुपए में गैस सिलेंडर, पंजीकरण...

Domestic Gas Cylinder: अब मिलेगा केवल 500 रुपए में गैस सिलेंडर, पंजीकरण शुरू

यमुनानगरः हरियाणा उप सरकार की हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत गैस वितरण एजेंसियां ​​गांवों में कैंप लगाकर लाभार्थियों का पंजीकरण कर उन्हें 500 रुपये में दिए जाने वाले घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) के बारे में जागरूक कर रही हैं। योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार की लाभार्थी महिला को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा और इसकी सरकारी सहायता (सब्सिडी) सीधे महिला के खाते में आएगी।

Domestic Gas Cylinder: जगह-जगह लगाए गए कैंप

शुक्रवार को यमुनानगर के गांव नाहरपुर में घरेलू एलपीजी वितरण एजेंसी द्वारा हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत पंजीकरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत लाभार्थी महिला को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया और लाभार्थियों के फार्म भी भरवाए गए। इस अवसर पर भारत गैस एजेंसी के कर्मचारी गौरव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी के तहत जहां पहले प्रदेश में उज्ज्वला योजना के तहत गरीब लाभार्थियों को गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाते थे। इसी योजना को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने अब 1,80,000 रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर का लाभ देना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः-भाषण के अंत में थक गईं बेचारी…राष्ट्रपति को लेकर सोनिया गांधी की टिप्पणी मचा सियासी बवाल

महिलाओं ने सरकार को दिया धन्यवाद

इसके तहत अब लाभार्थी महिलाओं को साल में 12 सिलेंडर दिए जाएंगे और इसकी सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में ऑनलाइन आएगी। उन्होंने बताया कि कोई भी लाभार्थी अपने परिवार पहचान पत्र व बैंक कॉपी के साथ अपनी किसी भी नजदीकी एजेंसी में जाकर फार्म भरकर एजेंसी या खाद्य विभाग में जमा करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकता है। वहीं लाभार्थी महिलाओं का कहना है कि इस योजना का लाभ देने के लिए वे सरकार का धन्यवाद करती हैं कि यह सरकार गरीबों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं ला रही है और उन्हें इसका लाभ भी मिल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें