प्रदेश Featured दिल्ली

अब ऐप की मदद से वाहन चोरी पर लगेगी लगाम, कमिश्नर ने दिए ये निर्देश

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वाहन चोरी एक बड़ी समस्या है। यह एक ऐसा अपराध है जो प्रत्येक वर्ष बढ़ता जा रहा है। पुलिस के कई प्रयास के बावजूद इसे रोकना बहुत मुश्किल हो गया है। इसलिए अब पुलिस वाहन चोरी को रोकने के लिए एक ऐप की मदद ले रही है। इस ऐप का नाम है व्हीकल स्कैन ऐप जिसे तिमारपुर एसीपी स्वागत पाटिल ने बनाया है। वाहनचोरी रोकने में यह ऐप बेहद कारगर है। पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस के सभी कर्मचारियों को उनके मोबाइल में यह ऐप रखने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार व्हीकल स्कैन ऐप दिल्ली पुलिस द्वारा ही बनाया गया है। भारत सरकार के वाहन वेबसाइट पर सभी वाहन और उसके मालिक की जानकारी मौजूद है। इसी तरह दिल्ली पुलिस के जिपनेट वेबसाइट पर दिल्ली समेत अनेक राज्यों से चोरी होने वाली गाड़ियों का डाटा मौजूद है। दिल्ली पुलिस के इस ऐप में इन दोनों डाटा को सम्मिलित किया गया है।

इससे गाड़ी की जांच के दौरान वाहन चोर के पकड़े जाने की संभावना काफी बढ़ जाती है। यह ऐप केवल दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए ही उपलब्ध है। वह इसे लॉग इन कर खोल सकते हैं और वाहनों की जांच इससे कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी वेदभूषण ने बताया कि यह ऐप वाहनचोरी रोकने में एक बड़ा हथियार साबित होगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस में पहले पिकेट जांच पर 24 घंटे में चोरी हुई गाड़ियों की सूची भेजी जाती थी। इससे वह गाड़ियों की नम्बर प्लेट का मिलान करते हैं, लेकिन अब यह ऐप वाहनों की जांच के दौरान इस्तेमाल किया जाता है।

इससे बड़ी संख्या में चोरी हुए वाहन पकड़े भी जा रहे हैं। इससे न केवल चोरी की एफआईआर दर्ज होने वाले वाहन बल्कि ऐसे भी वाहन पकड़े जाते हैं जिनकी चोरी दर्ज तक नहीं हुई हो। इस ऐप में जब वाहन के नंबर को स्कैन किया जाता है तो यह उसके मालिक की जानकारी देता है। अगर गाड़ी मालिक नहीं चला रहा हो तो वाहन चालक से गाड़ी मालिक से बात करवाने को कहा जाता है। ऐसे में अगर वह गाड़ी चोरी कर ले जा रहा है तो वह पकड़ा जाता है।

यह भी पढ़ेंः-‘मेरे ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं’ बयान पर विवाद बढ़ता देख बैकफुट पर आयीं श्वेता तिवारी, मांगी माफी

वहीं दिल्ली पुलिस के महासंघ के अध्यक्ष व पूर्व एसीपी वेदभूषण ने बताया कि यह ऐप न केवल वाहन चोरों को पकड़ता है बल्कि पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कार्ड भी देता है। इसके जरिये यह पता लगता है कि पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान कितने वाहनों की जांच करी। उसका रिकॉर्ड भी इसमें अपडेट होता है। पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल में इस ऐप को डालने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही प्रत्येक थाने के क्षेत्र में वाहनों की जांच को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए कहा है। इससे न केवल वाहन चोरी के मामलों में कमी आएगी बल्कि चोरी के वाहनों की बरामदगी भी बढ़ेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)