मुंबईः कोरोना महामारी महाराष्ट्र में बेकाबू स्थिति में पहुंचता जा रहा है। यहां आम से लेकर खास हर कोई जूझ रहा है। बाॅलीवुड के अब कई सितारे भी इसकी चपेट में आ चुके है। वहीं अब अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी कोरोना का शिकार हो गये हैं। इसकी जानकारी स्वयं उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। साथ ही उन्होंने यह अपील भी की है कि कोई भी कोरोना को हल्के में न लें और पूरी सावधारी बरतें।
अभिनेता विक्की कौशल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि तमाम सावधानियां और नियमों का ध्यान रखने के बावजूद कोविड-19 संक्रमित हो गया हूं। प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहा हूं। घर पर क्वारंटाइन में हूं और डॉक्टरों के बताये अनुसार दवाएं ले रहा हूं। इसके बाद विक्की कौशल ने अपने संपर्क में आये सभी लोगों से अपनी जांच कराने की गुजारिश की।
यह भी पढ़ेंःआरबीआई की एमपीसी बैठक आज से होगी शुरू, जानें एक्सपर्ट की…
इसी तरह भूमि पेडनेकर ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। फिलहाल हल्के लक्षण हैं। मैं ठीक हूं और मैंने खुद आइसोलेट कर लिया है। मेरे डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स ने जो प्रोटोकॉल दिया है, मैं उसका पालन कर रही हूं। साथ ही उन्होंने लिखा कि अगर कोई मेरे संपर्क में आये हैं तो कृपया देर किये बिना अपनी जांच करवा लें। आपसे गुजारिश है कि इस स्थिति को हल्के में न लें। तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद मैं संक्रमित हो गयी। मास्क पहनें, अपने हाथ धोतें रहिए, शारीरिक दूरी बनाकर रखिए और अपने व्यवहार पर नजर रखिए।