हरियाणा

पहरावर में बनेगा नया ओल्ड एज होम, बुजुर्गों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

रोहतक: अब शहर में भी ओल्ड एज होम (old age home) बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने हरी झंडी दे दी है। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने गांव पहरावर में ओल्ड होम बनाने के लिए जगह चिन्हित की है और अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण भी किया है।

ये भी पढ़ें..वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान, शिखर धवन करेंगे कप्तानी

बताया जा रहा है कि करोड़ों की लागत से बनने वाले इस ओल्ड एज होम (old age home) में तमाम सुविधाएं होगी और यह पूरी तरह से हाईटेक होगा। प्रदेश में अभी तक सिर्फ रेवाड़ी में ही ओल्ड एज होम बनाया गया है। बुधवार को राजस्व विभाग के तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम ने गांव पहरावर पहुंचकर जमीन की पैमाइश की और इसे फाइनल किया। तहसीलदार शिव कुमार सैनी, भूमि अधिकारी सुरेंद्र गोयल सहित नगर निगम के पटवारी अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बता जा रहा है कि जल्दी ही ओल्ड एज होम (old age home) का काम शुरू कर दिया जाएगा, इसके लिए चंडीगढ़ भी फाइल भेजी गई है।

करोड़ों रुपए होंगे खर्च -

गांव पहरावर में बनने वाले ओल्ड एज होम (old age home) पर करोड़ों रुपए खर्च होंगे, ओल्ड एज होम बनाने का निगम से ही प्रस्ताव हो चुका है और जल्दी इस पर काम शुरू होने की उम्मीद है। बुजुर्गों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए ओल्ड एज होम में तमाम सुविधाएं होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…