
मुंबईः वेबसीरीज ‘स्कैम 1992’ से डिजिटल दुनिया के स्टार बने गुजराती अभिनेता प्रतीक गांधी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रावण लीला’ को लेकर चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद अब इस फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। दरअसल, कुछ दिनों से इस फिल्म के टाइटल को लेकर काफी विवाद हो रहा था, जिसके कारण मेकर्स ने अब फिल्म के टाइटल को लेकर एक फैसला लिया है।
For me, every story that I'm a part of is a way to connect with your hearts & to not hurt any sentiments!
— Pratik Gandhi (@pratikg80) September 14, 2021
We as a team have collectively made a decision to change the name of our film to #BHAVAI.
Jald hi mulakat hogi.
See you on 1st Oct in cinemas with your friends & family! ✨ pic.twitter.com/NMsp7KPrug
मेकर्स ने अब इस फिल्म का टाइटल रावण लीला से बदलकर भावई कर दिया है, जिससे किसी की भावना को कोई आहत न पहुंचे। फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। प्रतीक गांधी इस फिल्म से बतौर मुख्य अभिनेता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार हैं। लवयात्री और मित्रों जैसी फिल्मों में नजर आ चुके प्रतीक गांधी अपकमिंग फिल्म ‘भावई’ में बतौर अभिनेता लीड रोल में होंगे। वहीं इस फिल्म में प्रतीक गांधी के साथ अभिनेत्री एंद्रिता रे, अंकुर भाटिया, अभिमन्यु सिंह, राजेश शर्मा, अंकुर विकल, राजेंद्र गुप्ता, गोपाल सिंह, फ्लोरा सैनी, अनिल रस्तोगी, कृष्णा बिष्ट जैसे कई कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आयेंगे। यह एक रोमांटिक फिल्म होगी।
यह भी पढ़ें-लोजपा सांसद प्रिंस राज की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट के आदेश पर…
फिल्म का निर्माण बैकबेंचर फिल्म्स के साथ धवल जयंतीलाल गड्डा, अक्षय जयंतीलाल गड्डा, पार्थ गज्जर और हार्दिक गज्जर ने किया है। वहीं इस फिल्म की कथा, पटकथा हार्दिक गज्जर ने लिखी है। इसके साथ ही हार्दिक गज्जर इस फिल्म के निर्देशक भी हैं। यह फिल्म गांधी जयंती से ठीक एक दिन पहले यानी 1 अक्टूबर, 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘स्कैम 1992’ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रतीक गांधी के इस अपकमिंग फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)