Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियापाई-पाई को मोहताज हुआ पाकिस्तान, अब विदेशी हाथों में देगा एयरपोर्ट

पाई-पाई को मोहताज हुआ पाकिस्तान, अब विदेशी हाथों में देगा एयरपोर्ट

islamabad-internation-airport

इस्लामाबादः पाकिस्तान की आर्थिक हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इससे निपटने के लिए पाकिस्तान ने इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन विदेशी हाथों में सौंपने का फैसला किया है। इसके लिए मौजूदा शाहबाज शरीफ सरकार अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले कानून में बदलाव करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक गरीबी से जूझ रहे पाकिस्तान की हालत इतनी खराब हो गई है कि अब वह अपने हवाई अड्डों का संचालन भी नहीं कर पा रहा है। इससे निपटने के लिए पाकिस्तान सरकार ने देश की राजधानी इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन से हटने का फैसला किया है।

पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन एक विदेशी एजेंसी को सौंपने का प्रस्ताव दिया है। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है, जो विदेशी एयरपोर्ट ऑपरेटरों से बात कर रही है। पाकिस्तान सरकार इस मुद्दे पर काफी तेजी से रुख अपना रही है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने इस्लामाबाद हवाईअड्डे को विदेशी हाथों में सौंपने के लिए बनी समिति के साथ बैठक की। बैठक में पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने अधिकारियों को इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन किसी विदेशी एजेंसी को सौंपने की औपचारिकताएं 12 अगस्त तक पूरी करने का निर्देश दिया, क्योंकि 12 अगस्त को पाकिस्तान में मौजूदा सरकार के कार्यकाल का आखिरी दिन है, जिसके बाद चुनाव होंगे।

ये भी पढ़ें..Delhi Flood: फिर बढ़ा यमुना का जलस्तर, बाढ़ से दिल्ली-एनसीआर बेहाल,…

बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक संसाधन जुटाने में लगी पाकिस्तान सरकार को विश्व बैंक के इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन की सलाह पर इस्लामाबाद हवाई अड्डे को विदेशी हाथों में सौंपने का फैसला करना पड़ा। एयरपोर्ट का संचालन विदेशी एजेंसी को सौंपने के लिए कानून में बदलाव किया जा रहा है। पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने भी इच्छा जताई है कि नए कानूनों को इस महीने के अंत तक संसद से मंजूरी मिल जाए, ताकि 12 अगस्त से पहले सभी औपचारिकताएं पूरी करने की राह में कोई बाधा न आए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें