प्रदेश मध्य प्रदेश

अब टीका लगवा चुके श्रद्धालु ही कर सकेंगे भगवान महाकालेश्वर के दर्शन

उज्जैनः उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के पट मंदिर सोमवार, 28 जून से श्रद्धालुओं के लिए खुलने जा रहे हैं, लेकिन मंदिर में उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जो टीका लगा चुके होंगे। यानी केवल टीका लगाने वाले श्रद्धालु ही भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उज्जैन में संक्रमित मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई थी, जिसके बाद ऐहतियात के तौर पर 12 अप्रैल 2021 को महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया था। अब संक्रमण काबू में आ चुका है और मध्य प्रदेश के अन्य शहरों की तरह उज्जैन भी अनलॉक हो गया है। इसीलिए मंदिर प्रबंधन समिति ने क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के साथ विचार-विमर्श के बाद 28 जून से मंदिर को खोलने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी ने की अयोध्या के विकास कार्यो की समीक्षा, बोले-राम मंदिर निर्माण से पहले पूरे हो सभी कार्य

यानी लम्बे समय के बाद महाकालेश्वर मंदिर सोमवार, 28 जून से खुलने जा रहा है। इसके बाद श्रद्धालु यहां भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे, लेकिन मंदिर प्रबंधन ने महाकालेश्वर मंदिर में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश देने का निर्णय लिया है, जिन्होंने कोरोना का टीका लगवा लिया है। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उन्हीं लोगों को अनुमति दी जाएगी, जो लोग टीका लगा चुके है। इसके साथ ही सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को दर्शन मिलेगा। जो लोग कोरोना का टीका लगा चुके है वह ऑनलाइन बुकिंग कर भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।