प्रदेश Featured दिल्ली

अब ऑनलाइन पता लगेगा श्मशान घाटों का हाल, नॉर्थ एमसीडी ने शुरू की व्यवस्था

Mass cremation of COVID-19 victims at Ghazipur crematorium

नई दिल्लीः कोरोना जैसी महामारी के चलते दिल्ली में लोगों को अस्पतालों के बाहर और ऑक्सीजन रीफ़िलिंग सेंटर्स के बाहर ही लाइन नहीं लगाना पड़ रहा है बल्कि परिजनों की दुखद मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिलने के चलते श्मशान घाट के बाहर भी लाइन में लगना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए नॉर्थ एमसीडी ने अपनी वेबसाइट पर एक सेक्शन श्मशान घाटों में उपलब्धता चेक करने के लिए रखा है। आज से शुरू हुई इस सर्विस में लोग वेबसाइट द्वारा ये जान सकेंगे कि किस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए जगह है।

श्मशान घाटों की हो रही रियल टाइम मॉनिटरिंग

वेबसाइट पर श्मशान घाटों की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो रही है। लोगों की सहायता के लिए यहां लास्ट अपडेटेड टाइम के अलावा ये भी बताया जा रहा है कि श्मशान घाट में किस माध्यम से संस्कार के लिए जगह है। मसलन कई जगहों पर लकड़ी के अलावा सीएनजी और इलेक्ट्रिक माध्यम से अंतिम संस्कार होते हैं। लोगों को यह जानकारी दी जा रही है कि इन माध्यमों से अंतिम संस्कार के लिए घाट पर कितने स्लॉट बचे हैं।

नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने बताया कि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर अतिरिक्त बोझ बढ़ने के साथ-साथ श्मशान घाटों में भी अंतिम संस्कार की संख्या चार गुनी और पांच गुनी हो गई है। लोगों को अंतिम संस्कार के लिए भी लाइनों में लगना पड़ रहा था। हालांकि अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि वेबसाइट द्वारा लोग किसी भी शमशान घाट की असल पोज़ीशन जान सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना के चलते देश की भयावह स्थिति पर सुष्मिता सेन ने की भावुक अपील

उन्होंने यह भी बताया कि अलग-अलग श्मशान घाटों को अलग-अलग अस्पतालों से जोड़े जाने के बावजूद कई जगहों पर लोगों की भीड़ बहुत हो जाती है। मौजूदा समय में निगम के पास 12 ऐसे श्मशानघाट हैं, जहां लोगों का अंतिम संस्कार हो रहा है।