Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी के 40 जिलों में अब एक भी एक्टिव केस नहीं, बीते...

यूपी के 40 जिलों में अब एक भी एक्टिव केस नहीं, बीते 24 घंटे में मिले 11 नये मरीज

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय प्रदेश के 40 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है। 16 जिलों में एक-एक एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई एक लाख 80 हजार 338 सैम्पल की टेस्टिंग में 66 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। कुल 11 नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 18 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 145 रह गई है। जबकि 16 लाख 86 हजार 887 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से इलाज के उपरान्त मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 27 लाख 93 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। आठ करोड़ 96 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 60 फीसदी से ज्यादा है। दो करोड़ 31 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। 15 फीसदी से अधिक लोग पूरी तरह टीकाकवर प्राप्त कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी जा रहे सिद्धू के काफिले को किसानों ने घेरा,…

अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, भदोही, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मथुरा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें