प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

‘अब किसी माफिया को बुन्देलखण्ड के संसाधनों को लूटने नहीं दिया जाएगा’, झांसी में बोले CM योगी

cm-yogi-adityanath-in-jhansi झांसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी निकाय चुनाव 2023 के प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन झांसी पहुंचे। उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के केंद्र व प्रदेश द्वारा संचालित की तमाम उपलब्धियों का बखान किया। साथ ही विपक्ष पर हमला भी बोला। सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष को सभी वार्डों में उम्मीदवार भी नहीं मिल सके। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से भाजपा के सभी उम्मीदवारों को जिताने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि अब किसी माफिया को या उसके गुर्गे को बुन्देलखण्ड के संसाधनों को लूटने नहीं दिया जाएगा। कुछ को जेल भेज दिया गया है। कुछ को जेल भेजने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि जिनके हाथों में स्वतंत्रता के बाद विकास कार्य करने का जिम्मा आया। उनके गुर्गों ने यहां डाका डालना शुरू कर दिया। एक समय लगता था कि बुन्देलखण्ड की इज्जत भी लुट जाएगी। आज क्या नहीं है बुंदेलखंड में। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे यहां की लाइफ लाइन है। अब हर प्रकार का उद्योग यहां लगेगा। यहां का नौजवान अब पलायन नहीं करेगा। अन्य स्थानों से लोग यहां रोजगार के लिए आएंगे। आरओ से शुद्ध पेयजल प्रदान करेंगे। अब यहां पानी की कमी नहीं होगी। ये भी पढ़ें..Karnataka Election: कांग्रेस मैनिफेस्टो में बजरंग दल की PFI से तुलना... उन्होंने कहा कि यूपी में 1 लाख 21 लाख गांवों में बिजली पहुंचाई जा रही है। जो कार्य बहन-भाई व बुआ- बबुआ की सरकार नहीं कर पाई। 5 वर्षों में भाजपा सरकार ने वह कर दिखाया है। किसी गरीब को छेड़ना नहीं है और माफियाओं को सीना तान कर चलने नहीं देना है। विपक्ष की सरकारों में युवाओं के हाथों में तमंचे थमाए जाते थे। हमने उन्हें टेबलेट दिया। अब हमारे शहर स्मार्ट सिटी बन रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि झांसी की रानी के किले का लाइट एंड साउंड शो हमें स्वतंत्रता समर की याद दिलाता है। बिहारी लाल की शालीनता के चलते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया गय है। उन्होंने जनता से कहा कि आपको आश्वासन देता हूं कि इनके नेतृत्व में होने वाले विकास के लिए मैं खजाने खोल दूंगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)