विशेष Featured

शहर में अब ‘ड्रोन’ रखेंगे अपराधियों पर नजर, पुलिसकर्मियों को मिलेगा परीक्षण

लखनऊः राजधानी में अपराधियों, दंगाईयों और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की अब खैर नहीं होगी। पुलिस इन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए खुद को और ज्यादा हाईटेक बनाने जा रही है। खुद को अपराधियों से एक कदम आगे रखने की कवायद में राजधानी पुलिस कमिश्नरेट ने 6 ड्रोन खरीदे हैं, जिसमें बहुत ही हाई क्वॉलिटी के एचडी कैमरे लगे हुए हैं।

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने सभी 5 जोनों के लिए एक-एक और एक यातायात पुलिस के लिए इन ड्रोनों को खरीदा है। बहुत जल्द इन ड्रोनों को पांचों जोन के साथ-साथ यातायात पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इन ड्रोनों की मदद से राजधानी पुलिस अब आसमान से किसी बड़ी घटना, दुर्घटना, दंगा-फसाद और धरना प्रदर्शन पर नजर रख सकेगी। वह इन ड्रोनों की मदद से ग्राउंड जीरो पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति पर बड़ी बारीक नजर रख सकेगी और मौजूद भीड़ या व्यक्ति विशेष का मूड आसानी से भांप सकेगी। सिर्फ इतना ही नहीं भविष्य में कोर्ट-कचहरी के वक्त घटनास्थल के फुटेज और वीडियों को सबूत के तौर पर पेश कर सकेगी।

पुलिसकर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि बहुत जल्द इसे चलाने वालों पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस सिलसिले में ड्रोन बनाने वाली कंपनी से बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी के कुछ लोग पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देने आए।

पश्चिमी जोन है सबसे अधिक संवेदनशील

पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन को सबसे अधिक संवेदनशील जोन समझा जाता है। चौक, ठाकुरगंज, सहादतगंज, वजीरगंज और बाजारखाला में शिया-सुन्नी विवाद होने की आशंका हर वर्ष बनी रहती है। लखनऊ में अगर दो समुदायों के बीच तनाव होता है, तो इन 5 थाना क्षेत्रों में ही सबसे ज्यादा तनाव देखा जाता है। इन क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को सबसे अधिक मशक्कत करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ेंः-20 अक्टूबर तक लॉन्च हो सकता है विंडोज 11, यूजर्स को मिलेंगे कई फीचर्स

अराजक तत्वों पर रखी जा सकेगी पैनी नजर

एडीसीपी उत्तरी और लाइन्स प्राची सिंह ने बताया कि पुराने लखनऊ में देखा गया है कि तनाव के दौरान घरों की छत पर ईंट का जखीरा इकट्ठा कर लिया जाता है। जिसे बाद में हथियार की तरह इस्तेमाल किया जाता है। अब ऐसे किसी भी कृत्य को ड्रोन की मदद से देखा जा सकेगा और उन अराजक तत्वों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी। दंगा-फसाद, उपद्रव या धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस इन जगहों पर उपस्थित लोगों का मूड जल्द भांप सकेगी और उसी अनुसार तैयारी करके कार्रवाई कर पाएगी। बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार लखनऊ के सभी पांचों जोन को एक-एक और एक ड्रोन यातायात पुलिस को दिया जाएगा, जिससे इलाके में निगरानी करना पुलिस के लिए और आसान हो जाएगा।