BCCI के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष की प्रतिमा लगाने की तैयारी कर रहा था JSCA, बेटे ने भेजा नोटिस

19

Former-BCCI-Working-President-Amitabh-Choudhary

रांची: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बीसीसीआई के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और आईपीएस अमिताभ चौधरी (Amitabh Choudhary) की प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव पर उनके बेटे अभिषेक ने कड़ा विरोध जताया है। अमिताभ चौधरी का पिछले साल 16 अगस्त को निधन हो गया था। इस स्टेडियम के निर्माण में उनका बड़ा योगदान था।

झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) की ओर से उनकी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव लाया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही उनके बेटे अभिषेक ने JSCA को कानूनी नोटिस भेजकर कहा कि यह उनके दिवंगत पिता के सिद्धांतों के खिलाफ है। इतना ही नहीं, अभिषेक की आपत्ति के चलते प्रशासन ने Amitabh Choudhary की बरसी पर जेएससीए में होने वाले हवन और धार्मिक अनुष्ठान पर भी रोक लगा दी। माना जा रहा है कि अभिषेक और उनके परिवार के विरोध के बाद अब स्टेडियम में दिवंगत अमिताभ चौधरी की प्रतिमा नहीं लगाई जाएगी।

परिवार को नहीं दी जानकारी

अभिषेक ने कहा है कि मेरे पिता व्यक्ति पूजा और बाहरी आडंबर के खिलाफ थे। कर्म ही उनके लिए पूजा थी। उन्हें पता चला है कि जेएससीए उनकी पुण्यतिथि 16 अगस्त को प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। अभिषेक ने पूछा कि यह किसके इशारे पर किया जा रहा है? ऐसी प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा करना उनकी स्मृति को धूमिल करने का प्रयास है। इस संबंध में जेएससीए ने उनके परिवार से किसी तरह की बात नहीं की। परिवार के सदस्यों की जानकारी और अनुमति के बिना मूर्ति रखना निजी संपत्ति का उल्लंघन है।

ये भी पढ़ें..नक्सली संगठन से लेनदेन के विवाद में हुई थी भाजपा नेता की हत्या! 3 गिरफ्तार

24 कैरेट सोने से जड़े फ्रेम में लगाई जानी थी प्रतिमा

जेएससीए द्वारा तैयार प्रस्ताव के अनुसार, उनकी प्रतिमा अमिताभ चौधरी (Amitabh Choudhary) पवेलियन की लॉबी में 13 फीट चौड़े और नौ फीट ऊंचे 24 कैरेट सोने से जड़े फ्रेम में लगाया जाना था। इस कार्य में करीब दो करोड़ रुपये खर्च होने हैं। अभिषेक ने बताया कि करोड़ों रुपये खर्च कर उनकी मूर्ति लगाना उनके आदर्शों के खिलाफ है। अभिषेक ने जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती को भेजे कानूनी नोटिस में सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)