बच्चे को सुलाने के लिए ही नहीं, लोरी के हैं अनेक फायदे

0
106

नई दिल्ली: आमतौर पर हर मां अपने बच्चे को सुलाने के लोरी सुनाती है। मां की लोरी की धुन सुनकर बच्चे कब सो जाते हैं, पता ही नहीं चलता। लेकिन, लोरी के फायदे कम ही लोग जानते होंगे। विशेषज्ञों की मानें तो लोरी बच्चों को संवेदनशील बनाती है। मां जब बच्चे को लोरी सुनाती है तो उसकी धुन से बच्चे अपनी भावनाओं को जोड़ना सीखते हैं, जो आगे चलकर उनको बेहतर इंसान बनने में मददगार होती हैं।

अधिकतर मां अपने बच्चे को सामान्य रूप से अक्सर लोरी सुनाती हैं। उन्हें इससे बच्चे को होने वाले फायदों की जानकारी नहीं होती, जबकि थेरेपिस्ट का मानना है कि सभी महिलाओं को अपने बच्चे को लोरी सुनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

ये भी पढ़ें..सोनभद्रः आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर दिखा उत्साह, छात्रों ने…

बौद्धिक विकास में सहायक –

एक ताजा शोध के अनुसार, बचपन में सुनी गई लोरी बच्चे के संपूर्ण विकास में सहायक है। म्यूजिक थेरेपिस्ट एटोएल के अनुसार, अगर बच्चा अपनी मां की लोरी की तरफ आकर्षित होता है तो ये उसके बौद्धिक विकास को भी प्रभावित करता है, जो उसके स्वयं नियंत्रण के लिए आवश्यक है।

मां से जुड़ता भावनात्मक रिश्ता –

लोरी से बच्चे और मां के बीच रिश्ता मजबूत बनता है। मां जब अपने बच्चे को गोदी में उठाकर लोरी सुनाती है तो मां के स्पर्श से बच्चा खुद को सुरक्षित महसूस करता है और मां से उसका एक भावनात्मक रिश्ता भी जुड़ जाता है।

डिप्रेशन भी दूर करने में कारगार –

डिलिवरी के बाद महिलाएं कई तरह के हार्मोन बदलाव से जूझती है। ऐसे में उन्हें डिप्रेशन और थकान का भी सामना करना पड़ता है। शोधकर्ताओं का मानना है कि लोरी न सिर्फ बच्चे के विकास मंे सहायक है, बल्कि मां को तनावमुक्त भी करता है। संगीतमय लोरी सुनकर जब बच्चा मुस्कुराता है तो मां को सुकून का अहसास होता है और ये इमोशन डिप्रेशन को प्राकृतिक रूप से दूर करता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)