हमारी एक इंच जमीन भी चीन के कब्जे नहीं, राहुल के दावों का LG बीडी मिश्रा ने किया खंडन

0
25

BD Mishra

जम्मूः लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा (BD Mishra) ने सोमवार को कहा कि चीनी सेना ने केंद्र शासित प्रदेश में एक इंच भी भारतीय जमीन पर कब्जा नहीं किया है। लद्दाख की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डॉ। बीडी मिश्रा ने कहा कि यहां स्थिति बिल्कुल ठीक है। हमारे जवानों का आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है।

दरअसल, अगस्त के आखिरी हफ्ते में लद्दाख के कारगिल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि लद्दाख एक रणनीतिक जगह है। एक बात तो साफ है कि चीन ने यहां की जमीन पर कब्जा कर लिया है। चीन ने कुछ दिन बाद नया नक्शा जारी किया। इसमें अक्साई चिन को चीन का हिस्सा दिखाया गया था। इस नक्शे को लेकर राहुल ने कहा था कि पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ बोलना चाहिए।

ये भी पढ़ें..G20 Summit: भारत की सऊदी अरब से बढ़ती नजदीकियों से बेचैन हुआ पाकिस्तान, जानें क्या है वजह

इसका खंडन करते हुए मिश्रा ने कहा, मैं किसी के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन, मैं तथ्यों का बयान देना चाहता हूं। मुझे नहीं पता कि 1962 में क्या हुआ होगा, लेकिन मैंने अपनी आंखों से देखा है, आज लद्दाख में हमारी एक इंच जमीन पर भी चीनियों का कब्जा नहीं है। उन्होंने कहा, हमारे सैनिक हमारे क्षेत्र के आखिरी इंच तक नियंत्रण में हैं। हमारी सशस्त्र सेनाएं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

चीन का हमारी एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं

वहीं, सोमवार को जब राहुल के दावों पर लद्दाख के एलजी से सवाल किया गया तो उन्होंने खुलकर इसका जवाब दिया। एलजी ब्रिगेडियर डॉ। बीडी मिश्रा (रिटायर्ड) ने कहा कि मैं किसी और के बयान पर कुछ नहीं कहना चाहता। लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि तथ्य क्या है, क्योंकि मैंने खुद ही सब कुछ देखा है।’ उन्होंने कहा कि चीन का हमारी एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं है। हकीकत तो यह है कि हमारी सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार है। भगवान न करे अगर कुछ बुरा हुआ तो दुश्मन को नुकसान सहने के लिए तैयार रहना होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)