कानपुरः कोयला नगर स्वर्ण जयंती विहार में 4 नवंबर को हुई शिक्षक की मौत के मामले का खुलासा सेन पश्चिम पाड़ा थाने की पुलिस ने कर लिया है। सड़क दुर्घटना (accident) से नहीं पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारा था। हत्या के लिए 4 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। शिक्षक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम शैलेन्द्र कुमार, उर्मिला और विकास हैं। वहीं वारदात में शामिल सुमित कठेरिया अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसकी तलाश जारी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और साउथ जोन की सर्विलांस टीम की मदद से शिक्षक की हत्या का खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ेंः-Gyanvapi survey case: ASI ने मांगा समय, अब इस दिन होगी सुनवाई
छह माह पहले बनाई थी योजना
पूछताछ में पता चला कि शैलेन्द्र सोनकर शिक्षक की पत्नी उर्मीला से प्रेम करता था। दोनों के बीच कई बार संबंध भी बने। जब इसकी जानकारी शिक्षक को हुई तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। विरोध करने पर पत्नी ने छह माह पहले प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना तैयार कर ली थी। हत्या के लिए 4 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार और मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस कमिश्नर ने इस अनसुलझे हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)