नई दिल्ली: चोरी की बाइक पर हथियारों के बल पर लूटपाट व झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो घोषित बदमाशों को उत्तर-पश्चिम जिले की एएटीएस सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान मंगोलपुरी के रहने वाले आकाश उर्फ अजय उर्फ अज्जू उर्फ सोनू और मोहन सिंह उर्फ मोनी उर्फ अक्षय के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से चोरी की दो बाइक, महिला से लूटा हुआ पर्स, मोबाइल फोन, पिस्टल और कारतूस जब्त किये हैं।
डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बुधवार को बताया कि एएटीएस की टीमें को नौ बजे पकड़े गए दोनों बदमाशों के बारे में पुख्ता सूचना मिली थी। दोनों चोरी की बाइक पर किसी वारदात को अंजाम देने के लिये इलाके में घूम रहे हैं। उनके पास हथियार भी हैं। एसीपी सतीश दहिया की देखरेख में इंस्पेक्टर परमजीत के निर्देशन में एसआई दिनेश बनिवाल, हेड कांस्टेबल सतीश खत्री,करम सिंह,प्रदीप कांस्टेबल राहुल, सुनील और दीपक को आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया।
पुलिस टीम ने हैदरपुर नहर के पास घेराबंदी की। जब दोनों आरोपित बाइक पर आते दिखाई दिये। दोनों को रुकने का ईशारा किया था, लेकिन दोनों ने वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की। जिनका काफी दूरी तक पीछा करने के बाद दोनों को दबोच लिया। उनके कब्जे से एक लोडेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। जब मोबाइल फोन नेताजी सुभाष पैलेस से छीना गया था।
यह भी पढ़ेंः-मशहूर सिंगर ‘KK’ के आकस्मिक निधन से शोक में क्रिकेट जगत,…
पकड़े गए दोनों आरोपित आकाश उर्फ अजय उर्फ अज्जू उर्फ सोनू झपटमारी और आर्म्स एक्ट के 22 मामलों में जबकि मोहन सिंह उर्फ मोनी उर्फ अक्षय स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के 12 मामलों में शामिल रहा है। दोनों नशे के आदी हैं और आसानी से पैसा कमाने के लिए स्नैचिंग करने के लिए आसान निशाने पर इलाके में घूम रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)