Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमविदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर महिला से 11 लाख रुपये...

विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर महिला से 11 लाख रुपये ठगे

नई दिल्लीः रोहिणी जिले के नॉर्थ रोहिणी इलाके में ठगों ने कनाड़ा (विदेश) में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से 11 लाख रुपये ठग (Fraud) लिये। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, रितू छाबड़ा परिवार के साथ रोहिणी इलाके में रहती है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 29 अप्रैल 2021 को उसके पति की मृत्यु हो गई थी। उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला से पीड़िता की दोस्ती थी। जिससे पीड़िता सारी बातें करती थी।

ये भी पढ़ें..Stock Market: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 60 हजार तो निफ्टी 18000 के पार

पीड़िता के अनुसार, उसने अपनी सहेली से अपने दोनों बेटों की नौकरी की बात कहीं। जिसपर सहेली ने बताया कि तिलक नगर में शालू व उसका पति मनप्रीत की काफी जान-पहचान है। वह विदेश में नौकरी लगवा सकते है। सहेली से नंबर लेकर पीड़िता ने बात-चीत की। पीड़िता का आरोप है कि आरोपितों ने कई बार में उनसे अलग-अलग काम की बात कहकर 11 लाख रुपये लिये। आरोपितों ने पीड़िता को बताया था कि उनके दोनों बेटों की नौकरी कनाड़ा में लग जायेगी।

आरोपितों ने मेडिकल के लिए दोनों बेटों को चंड़ीगढ़ भी बुलाया था। काफी समय बीत-जाने के बाद जब दोनों बेटों की नौकरी नहीं लगी तो पीड़िता ने अपने रुपये वापस मांगे। जिसपर आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसपर रविवार को पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें