spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाNorth Korea: किम जोंग ने बढ़ाई दुनिया की टेंशन ! उत्तर कोरिया...

North Korea: किम जोंग ने बढ़ाई दुनिया की टेंशन ! उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया

नई दिल्लीः उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक और बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। पिछले पांच साल में उत्तर कोरिया ने पहली बार जापान के ऊपर से मध्यम दूरी की मिसाइल दागने के दो दिनों बाद यह परीक्षण कर दुनिया के सामने अपना इरादा जाहिर कर दिया है।

ये भी पढ़ें..America Firing: मैक्सिको के सिटी हॉल में अंधाधुंध फायरिंग, मेयर सहित 18 लोगों की मौत

उत्तर कोरिया ने संयुक्त दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी मिसाइल अभ्यास के जवाब में गुरुवार को अपने पूर्वी तट की ओर एक और बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्योंगयांग के समसोक इलाके से सुबह 6.01 से 6.23 बजे (स्थानीय समय) के बीच मिसाइल दागे जाने की जानकारी है। जापान के तटरक्षक बल ने भी दो संभावित बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण की पुष्टि की। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मीडिया से कहा कि हालिया परीक्षण की कड़ी निंदा करते हैं।

बता दें कि इससे पहले उत्तर कोरिया ने मंगलवार को ही जापान की राजधानी टोक्यो के ऊपर से मध्यम दूरी की मिसाइल दागी थी। पिछले दो सप्ताह के भीतर उत्तर कोरिया का यह छठा मिसाइल प्रक्षेपण है। 4 अक्टूबर को उत्तर कोरिया की ओर से पिछले करीब 5 साल में पहली बार जापान के ऊपर से मध्यम दूरी की मिसाइल दागने के दो दिन बाद बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें